गुजरात से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. राजकोट जिले एक अस्पताल में आंख के मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने गए 250 मरीजों को रात में नींद से उठाकर बीजेपी का सदस्य बना दिया गया. इसका खुलासा तब हुआ जब एक मरीज ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. कांग्रेस ने इस मामले में बीजेपी पर हमला बोला है. 

मामला राजकोट के जूनागढ़ के रणछोड़ दास ट्रस्ट अस्पताल का है. कमलेशभाई ठुम्मर अपनी आंखों का ऑपरेशन करना इस अस्पताल में गए थे. वहां उनके साथ 250 से ज्यादा मरीज भर्ती थे. आधी रात को एक शख्स आया और अचानक सभी मरीजों को नींद से उठाकर उनसे ओटीपी (OTP) मांगने लगा. मुझसे भी पूछा. जब मैंने ओटीपी भेज दिया तो फोन में मैसेज आया आप बीजेपी के सदस्य बन गए हैं.

कमलेश ठुम्मर ने कहा कि मैंने मैसेज देखकर उस शख्स से पूछा कि क्या आप बीजेपी का सदस्य बना रह हो? उसने कहा कि इसके बिना उद्धार नहीं. उसके बाद मैंने युवक का वीडियो बना लिया. वह एक मरीज को जगाकर उससे ओटीपी पूछ सदस्य बना रहा था.


यह भी पढ़ें- 'सफेद पाउडर' ब्लास्ट के पीछ कौन? NIA से लेकर NSG तक जांच में जुटीं


ठुम्मर ने बताया कि अगर किसी मरीज को OTP नहीं पता चलता था, तो वह खुद फोन ले लेता और सदस्य बना देता. इस शख्स ने वार्ड के 200 से 250 मरीजों को बीजेपी का सदस्य बना दिया. इस साजिश में कहीं न कहीं अस्पताल की मिली भगत भी लग रही थी.

एमपी कांग्रेस ने एक्स पर किया पोस्ट

कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा
काग्रेस ने इस मामले में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'झांसेबाजी और जोर जबरदस्ती का सदस्यता अभियान! कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, हितग्राही लाड़ली बहनें सबको सदस्य बनाने पर आमदा भाजपा अब मरीजों को चैन की नींद भी नहीं लेने दे रही है! इलाज और ऑपरेशन होता रहेगा, आराम आप फिर कर लेना, पहले ओटीपी दे दीजिए! भाजपा का सदस्यता अभियान हंसी का पात्र बनकर रह गया है.

बीजेपी ने झाड़ा पल्ला
बीजेपी के गुजरात प्रदेश उपाध्यक्ष गोरधन जड़फिया ने कहा कि ये हमारा आदमी नहीं है. बीजेपी ने किसी को सदस्य बनाए जाने को लेकर नहीं कहा है. बीजेपी कार्यालय से इस तरह सदस्य बनाने का कोई मैसेज नहीं भेजा जाता है. अगर ऐसी घटना हुई है तो उसकी जांच होनी चाहिए. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Patients made BJP members in hospital Rajkot Gujarat claims Congress post BJP denies allegation
Short Title
अस्पताल में कराने गए थे आंखों का ऑपरेशन, 250 मरीजों को बना दिया BJP का सदस्य 
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

अस्पताल में कराने गए थे आंखों का ऑपरेशन, आधी रात को 250 मरीजों को बना दिया BJP का सदस्य 

Word Count
416
Author Type
Author