UP News: बदायूं के राजकीय मेडिकल कॉलेज के टीबी वार्ड में भर्ती संभल जिले के एक मरीज ने चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस के मुताबिक, मरीज का नाम सुभाष बताया गया है, जिसे 4 दिसंबर को भर्ती कराया गया था. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल स्टाफ ने दवाएं देने में लापरवाही बरती, जिससे सुभाष को यह कदम उठाना पड़ा है. फिलहाल बदायूं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 

दर्द से परेशान था सुभाष
मरीज के पिता किशन लाल ने बताया कि गुरुवार रात उनका बेटा दर्द से तड़प रहा था. उन्होंने स्टाफ से दवा देने या किसी अन्य अस्पताल में रेफर करने की गुहार लगाई, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई. इसके बाद निराश होकर सुभाष ने वार्ड की खिड़की से कूदकर अपनी जान दे दी. 

घटना से अस्पताल में मचा हड़कंप
घटना के बाद मेडिकल स्टाफ ने आनन-फानन में शव को मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं, स्टाफ का कहना है कि सुभाष बीमारी के कारण मानसिक रूप से परेशान था और बार-बार भागने की कोशिश कर रहा था. उसे गुरुवार रात में दर्द का इंजेक्शन भी दिया गया था, लेकिन स्थिति संभल नहीं पाई. गौरतलब है कि, इसी वार्ड में भर्ती एक अन्य मरीज प्रहलाद की भी गुरुवार रात मौत हो गई थी. उसके परिजनों ने भी स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि इलाज के दौरान दवाओं की कमी और स्टाफ की अनदेखी के कारण प्रहलाद की जान गई.


यह भी पढ़ें: Agra Lucknow Expressway पर डबल डेकर बस-टैंकर भिड़े, 6 की मौत और 40 लोग घायल, यूपी में 24 घंटे में 3 एक्सीडेंट में 17 मरे


खिड़की से कूदने की घटनाएं आम
सीएमएस ज्ञानेंद्र कुमार ने कहा कि टीबी वार्ड में खिड़की से कूदने की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. उन्होंने इस घटना को दुखद बताते हुए कहा कि खिड़कियों पर ग्रिल लगाने के लिए निर्माण निगम को निर्देश दिए गए हैं. बदायूं पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
patient died after jumps from fourth floor in badaun medical college hospital died crime news here you know full story read uttar pradesh shocking news
Short Title
बदायूं मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल से कूदा मरीज, इस कारण उठाया ऐसा कदम
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Date updated
Date published
Home Title

बदायूं मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल से कूदकर मरीज की मौत, इस कारण उठाया ऐसा कदम
 

Word Count
363
Author Type
Author