डीएनए हिंदी: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान (Pathaan) का विरोध सोशल मीडिया के बाद जमीन पर भी उतर गया है. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक मुस्लिम महिला ने पठान फिल्म को हिंदुओं की भावनाएं आहत करने वाली फिल्म बताया है. फिल्म के गाने 'बेशर्म रंग' (Besharam Rang) को लेकर शुरू हुआ विवाद अब फिल्म के बॉयकॉट तक आ गया है. दीपिका पादुकोण की भगवा रंग की बिकिनी को लेकर कई हिंदू संगठनों ने ऐतराज जताया है. इसी क्रम में वाराणसी में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के पुतले फूंके गए. इसमें कुछ मुस्लिम महिलाओं ने भी हिस्सा लिया.
इससे पहले, देश के कई अन्य हिस्सों में भी पठान फिल्म के विरोध में प्रदर्शन किए जा चुके हैं. वाराणसी में प्रदर्शन करने वाली महिलाओं ने 'शाहरुख खान मुर्दाबाद' और 'पठान को बैन करो' जैसे नारे लगाए. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ आईं मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि यह फिल्म हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है.
यह भी पढ़ें- कई राज्यों में शाहरुख-दीपिका का विरोध, क्या रिलीज हो पाएगी पठान?
शाहरुख खान के घर पर चलवा दो बुलडोजर
वाराणसी में फिल्म 'पठान' के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने फिल्म के हीरो शाहरुख खान और हिरोइन दीपिका पादुकोण को गिरफ्तार करने की भी मांग कर डाली. इन लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि शाहरुख खान के घर पर बुलडोज़र चलवाया जाए. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि फिल्मों के ज़रिए हिंदुओं की भावनाएं आहत करने का एक ट्रेंड शुरू हो गया है.
यह भी पढ़ें- Aiims Cyber Attack के चीन से जुड़ रहे तार, दिल्ली पुलिस ने इंटरपोल से मांगी हैकर्स की जानकारी
अगले साल जनवरी में रिलीज होने जा रही इस फिल्म को लेकर विवाद तब शुरू हुआ जब गाने में दीपिका पादुकोण भगवा रंग की बिकनी पहने नजर आईं और इस गाने का नाम 'बेशर्म रंग' था. मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस पर सवाल उठाए. बाद में इंदौर में भी शाहरुख खान के पुतले जलाए गए और फिल्म की रिलीज रोकने की मांग की गई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'पठान' के विरोध में उतरी मुस्लिम महिला की मांग, बुलडोजर चलाकर गिरा दो शाहरुख खान का घर