पतंजलि भ्रामक विज्ञापन मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को कड़ी फटकार लगाई है. दोनों ने सर्वोच्च अदालत से बिना शर्त माफी मांगी थी, लेकिन इस मामले में उन्हें कोई राहत नहीं मिली है. सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता पेश हुए. उन्होंने कहा की पक्ष के वकीलों को मेरा सुझाव था कि इन्हें माननीय अदालत से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए. हालांकि, कोर्ट ने इसे अस्वीकार करते हुए कहा कि यह मुफ्त की सलाह है.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, हलफनामे से संतुष्ट नहीं हैं
बेंच ने सुनवाई के दौरान कहा कि हम दाखिल हलफनामे (Patanjali Misleading Ads Case) से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं हैं.वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने बाबा रामदेव की तरफ से दलीलें रखीं. रोहतगी ने कहा कि हम बिना शर्त माफी मांग रहे हैं और अदालत को आश्वासन देते हैं कि आगे ऐसा उल्लंघन नहीं होगा. जस्टिस हिमा कोहली की अध्यक्षता वाली पीठ ने सुनवाई करते हुए कहा, 'हमें पिछले हलफनामे में हेरफेर किया गया था. यह बहुत ही गंभीर है. आप कानून को अच्छी तरह से समझते हैं.'


यह भी पढ़ें: चुनाव में बाप-बेटे के बीच दंगल, एके एंटनी को बेटे ने खूब सुनाया   


जस्टिस हिमा कोहली ने लगाई फटकार 
इस मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस हिमा कोहली ने बेहद सख्त टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का मजाक बनाकर रख दिया गया है. आयुष मंत्रालय को भी फटकार लगाते हुए कोर्ट ने कहा कि आपने हलफनामे में क्या कहा है? हम इस मामले में इतनी  उदारता नहीं बरतना चाहते हैं. समाज को एक संदेश मिलना चाहिए.


यह भी पढ़ें: RJD ने इस बार मीसा के साथ रोहिणी को भी उतारा, 22 उम्मीदवारों के बारे में जानें सब कुछ


सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार नहीं की माफी
वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने पतंजलि का पक्ष रखते हुए कहा कि अदालत 10 दिनों का समय दे और हमें बताए कि आखिर हम क्या कर सकते हैं. कोर्ट ने इस पर कहा कि हम इस मामले में अंधे नहीं हैं. जिस तरीके से अदालत की कार्रवाई के लिए अवमानना दिखाई गई है, उसी तरह से इस माफी को अवमानना के तौर पर क्यों नहीं देखा जाना चाहिए? 

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
patanjali misleading ads supreme court apology not accepcted baba ramdev acharya balkrishna hearing
Short Title
सुप्रीम कोर्ट से बाबा रामदेव को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने स्वीकार नहीं की माफी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Supreme Courts Slams Baba Ramdev
Caption

सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव को लगाई फटकार

Date updated
Date published
Home Title

सुप्रीम कोर्ट से बाबा रामदेव को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने स्वीकार नहीं की माफी



 

Word Count
444
Author Type
Author