Bajinder Singh Life Sentence: बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. जिसमें एक पादरी चमत्कार करके लोगों की बीमारियां ठीक करने का दावा कर रहा था. इस पादरी का नाम बजिंदर सिंह है और हाल ही खबर आई है इन्हें उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. दरअसल पादरी बजिंदर सिंह एक रेप केस में दोषी पाए गए जिसके बाद इन्हें अजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. आइए जानते है कि क्या है पूरा मामला.
2018 का है मामला
बजिंदर सिंह सोशल मीडिया पर बहुत चर्चित व्यक्ति है. इनके कई वीडियो आपने इंस्टाग्राम या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर देंके होंगे. आज यानी मंगलवार 1 अप्रैल को मोहाली की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने इन्हें अजीवन कारावास की सजा सुनाई हैं. उसपर एक महिला का साल 2018 में यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था. कोर्ट ने पिछले हफ्ते बजिंदर को भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार), धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने) और धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत दोषी करार दिया था.
खुद को बताता है कि ईसा मसीह का दूत
कोर्ट ने पीड़ित पक्ष के सभी गवाहों और सबूतों के मद्देनजर रखते हुए ये फैसला सुनाया है. आरोपी को सजा सुनाए जाने के बाद पीड़ित पक्ष ने राहत की सांस ली हैं. दूसरी तरफ बचाव पक्ष ने भी इस फैसले के विरुद्ध हाई कोर्ट में अपील करने की बात कही हैं. पीड़िता ने दावा किया था कि पादरी ने मोहाली स्थित अपने घर पर उसके साथ बलात्कार किया और इस घटना को रिकॉर्ड कर उसे ब्लैकमेल करने की धमकी दी. हरियाणा के यमुनानगर निवासी और जालंधर स्थित 'चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विजडम' के संस्थापक बजिंदर सिंह खुद को ईसा मसीह का दूत बताता है और चमत्कारिक इलाज का दावा करता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Bajinder Singh Life Sentence
चमत्कार से बीमारियां ठीक करने वाले पादरी बजिंदर सिंह को सजा, रेप मामले में पाए गए दोषी, हुई उम्रकैद