Pastor Bajinder Singh news: पादरी बजिंदह सिंह को मोहाली कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. पादरी को यौन उत्पीड़न और रेप मामले में दोषी करार दिया गया है. मोहाली कोर्ट ने 2018 के यौन उत्पीड़न मामले में पादरी बजिंदर सिंह को दोषी ठहराया है. इस केस में एक अप्रैल को सजा का एलान होगा.
बता दें, पादरी बजिंदर को जुलाई 2018 में दिल्ली एयरपोर्ट पर लंदन जीने वाली फ्लाइट में सवार होने की कोशिश करते समय गिरफ्तार किया गया था.
पादरी बजदिंर कोर्ट में अंतिम सुनवाई के लिए छह अन्य आरोपियों के साथ पेश हुए थे. अन्य 5 आरोपियों को कोर्ट ने सबूतों के अभाव में बरी कर दिया. बता दें, यह मामला 2018 में जीरकपुर की एक महिला से जुड़े यौन उत्पीड़न के आरोपों से जुड़ा है.
क्या था मामला
पादरी बजिंदर को 2018 के जीरकपुर मामले में दोषी करार ठहाराया गया है. जीरकपुर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर चमत्कार के जरिए बीमारियों को ठीक करने का दावा करने वाले पादरी बजिंदर समेत सात लोगों पर केस दर्ज किया था. पादरी पर 35 साल की एक महिला ने रेप का आरोप लगाया था. पीड़िता का दावा था कि बजिंदर सिंह ने मोहाली स्थित अपने घर पर उसके साथ रेप किया.
यह भी पढ़ें - VIDEO: किताब फेंककर मारी, मुंह पर जड़ा थप्पड़... पादरी बजिंदर सिंह ने महिला और एक युवक के साथ की मारपीट
वायरल हुआ था पादरी
बता दें, हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें पादरी बजिंदर अपने ऑफिस की एक महिला कर्मचारी के साथ मारपीट कर रहा था. वहीं एक कर्मचारी के साथ गुत्थगुत्था हुई थी. पादरी पर जालंधर में एक अन्य 22 साल की महिला ने यौन उत्पाड़न का आरोप लगाया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

पादरी बजिंदर सिंह को मोहाली कोर्ट से बड़ा झटका, यौन उत्पीड़न और रेप केस में दोषी करार, इस तारीख को सुनाई जाएगी सजा