ईद का पर्व नजदीक आ जा राह है और रमजान का महीना भी पूरा होने है. ऐसे में आज यानी जुमें की नमाज को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. मेरठ पुलिस की तरफ से एक फरमान जारी किया गया है. पुलिस ने कहा कि जुमे के दिन कोई भी सड़क पर नमाज नहीं पढ़ेगा. सड़को पर नमाज पढ़े जाने वालों के लिए पुलिस की तरफ से शख्त चेतावनी जारी की गई है. इतना ही नहीं पुलिस की तरफ से कहा गया है कि अगर इस आदेश का कोई उलघ्घंन करता है तो उस पर शख्त कार्यवाही की जाएगी.
नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई
नियम तोड़ने पर पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किए जा सकते हैं. मेरठ के पुलिस अधीक्षक (शहर) आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि ईद की नमाज स्थानीय मस्जिदों या नामित ईदगाहों में अदा की जानी चाहिए और किसी को भी सड़कों पर नमाज नहीं पढ़नी चाहिए. मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विपिन ताडा ने कहा कि जिला और पुलिस स्टेशन दोनों स्तरों पर बैठकें आयोजित की गई हैं और सभी पक्षों के साथ चर्चा के आधार पर आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं. केवल मेरठ ही नहीं बल्कि यूपी के कई इलाकों में जुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट है. मथुरा, लखनऊ, संभल, प्रयागराज, एटा और चंदौली में भी हाई अलर्ट जारी हैं.
हरियाणा सरकार ने ईद की छुट्टी की कैंसल
एसपी का कहना है कि इस दौरान सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जाएगी ताकी कोई भी अफवाह और आपत्ति जनक कमेंट्स बाजी कर के जनता को न भड़का सके. इतना ही नहीं संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों की भी तैनाती की गई है. स्थानीय खुफिया टीमें सक्रिय रूप से स्थिति की निगरानी कर रही हैं. वहीं दूसरी तरफ हरियाणा सरकार ने ईद (31 मार्च) की छुट्टी को रद्द कर दिया है. सरकार का कहना है कि फाइनेंसियल ईयर की क्लोसिंग की वजह से ये छुट्टी रद्द की जा रही है. सरकार के इस फैसले को लेकर लोगों में अलग-अलग राय नजर आ रही हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

up police Eid 2025
सड़क पर नमाज पढ़ना पडे़गा भारी, कैंसिल हो सकता है पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस, हरियाणा में ईद की छुट्टी रद्द