Indian Railway News: भारत एक विशाल देश है और यहां की जनसंख्या के चलते ट्रेन यात्रा की संख्या भी बहुत ज्यादा है. हर रोज लाखों यात्री ट्रेन से सफर करते हैं, भारतीय रेलवे द्वारा चलायी जाने वाली 1 हजार से अधिक ट्रेनों में से कई यात्रियों के लिए अहम होती हैं. हालांकि, कुछ समय से रेलवे ने अलग-अलग कारणों से कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. जो यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है. यदि आप भी आने वाले दिनों में ट्रेन से यात्रा करने का योजना बना रहे हैं, तो सबसे पहले यह जरूर जांच लें कि आपकी ट्रेन रद्द तो नहीं है.
किस रूट पर हुईं ट्रेनें रद्द?
भारतीय रेलवे अपने रेल नेटवर्क का विस्तार कर रहा है, जिसके कारण नई रेल लाइन जोड़ने के लिए कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. खासकर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. रेलवे ने 23 से 30 नवंबर तक और 1 दिसंबर तक कई ट्रेनों को रद्द किया है.
बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस (18234) – 23 से 30 नवंबर तक रद्द
इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस (18233) – 23 नवंबर से 1 दिसंबर तक रद्द
बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस (18236) – 23 से 30 नवंबर तक रद्द
भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस (18235) – 23 नवंबर से 2 दिसंबर तक रद्द
जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस (11265) – 23 से 30 नवंबर तक रद्द
अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस (11266) – 24 नवंबर से 1 दिसंबर तक रद्द
बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस (18247) – 23 से 30 नवंबर तक रद्द
रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस (18248) – 23 नवंबर से 1 दिसंबर तक रद्द
रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल (11751) – 25, 27, 29 नवंबर को रद्द
चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल (11752) – 26, 28, 30 नवंबर को रद्द
लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस (12535) – 25 और 28 नवंबर को रद्द
रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस (12536) – 26 और 29 नवंबर को रद्द
दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस (22867) – 26 और 29 नवंबर को रद्द
निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस (22868) – 27 और 30 नवंबर को रद्द
दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस (18203) – 24 और 26 नवंबर को रद्द
कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस (18204) – 25 और 27 नवंबर को रद्द
दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस (18213) – 24 नवंबर को रद्द
अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस (18214) – 25 नवंबर को रद्द
चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल (08269) – 24 से 30 नवंबर तक रद्द
चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल (08270) – 24 से 30 नवंबर तक रद्द
चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल (05755) – 26, 28 और 30 नवंबर को रद्द
अनुपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल (05756) – 26, 28 और 30 नवंबर को रद्द
कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल (06617) – 23 से 30 नवंबर तक रद्द
चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल (06618) – 24 नवंबर से 1 दिसंबर तक रद्द
ये भी पढ़ें- Viral Video: नशे की हालत में बेटा पहुंचा घर, पिता ने किया ऐसा काम, लड़के की अटकी सांसे
इन रद्द की गई ट्रेनों के कारण यात्रियों को यात्रा में परेशानी हो सकती है. इसलिए, यदि आपकी यात्रा इनमें से किसी भी ट्रेन से संबंधित है तो आप पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या स्थानीय रेलवे स्टेशन से ट्रेन स्थिति की जांच जरूर कर लें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
यात्रीगण ध्यान दें! 1 दिसंबर तक रद्द हुईं ये ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट