बिहार में सीट शेयरिंग के बाद एनडीए (NDA) की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. एक भी सीट नहीं मिलने से नाराज पशुपति पारस ने मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. ऐसी खबरें हैं कि जल्द ही वह इंडिया गठबंधन में शामिल होने का ऐलान कर सकते हैं. सोमवार को ही बिहार में सीट शेयरिंग का ऐलान हुआ है और एनडीए ने 5 सीटें चिराग पासवान की पार्टी को दी है. सूत्रों का कहना है कि लालू यादव ने व्यक्तिगत तौर पर पारस से बात की है और उन्हें 3 सीट देने का आश्वासन दिया है. अब हाजीपुर के चुनावी संग्राम में चाचा और भतीजा आमने-सामने होंगे. 

हाजीपुर की सीट पर आमने-सामने होंगे पारस और चिराग 
हाजीपुर की सीट से ही चिराग पासवान इस बार चुनाव लड़ने वाले हैं, क्योंकि यह उनके पिता की पारंपरिक सीट मानी जाती है. इससे पहले वह दो बार जमुई से सांसद चुने गए हैं. अब उनके सामने पशुपति पारस की चुनौती होगी. इस तरीके से हाजीपुर में चाचा और भतीजे की लड़ाई में से जनता को अपना प्रतिनिधि चुनना होगा. हालांकि, बीजेपी हाई कमान ने चिराग पासवान पर भरोसा जताकर दिखा दिया है कि वह पारिवारिक लड़ाई में युवा पीढ़ी के साथ है.


यह भी पढ़ें: नूपुर शर्मा की फिर हो सकती है BJP में वापसी, रायबरेली से ठोंक सकती हैं चुनावी ताल


मेरे साथ नाइंसाफी हुई 
पशुपति पारस ने इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा कि मैंने पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ एनडीए की सेवा की है. मेरे साथ व्यक्तिगत तौर पर नाइंसाफी हुई है और मैं इसलिए आज गठबंधन से अलग हो रहा हूं. उन्होंने यह भी कहा कि मैं पीएम मोदी का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे कैबिनेट मंत्री के तौर पर काम करने का मौका दिया है. उन्होंने इंडिया गठबंधन में जाने के सवालों पर कोई जवाब नहीं दिया.


यह भी पढ़ें: मुरादाबाद का नाम क्यों बदलवाना चाहते हैं धीरेंद्र शास्त्री? बोले, 'बुरा लगे तो I Am Very Very Not Sorry 


इंडिया गठबंधन में हो सकते हैं शामिल 
पशुपति पारस के बारे में तय माना जा रहा है कि वह इंडिया गठबंधन में शामिल हो सकते हैं. लालू यादव ने उन्हें 3 सीट देने का भरोसा दिया है. बिहार में अब तक इंडिया गठबंधन ने सीट शेयरिंग का ऐलान नहीं किया है. बिहार की 40 सीटों पर 2019 में एनडीए गठबंधन को बड़ी सफलता मिली थी और 39 सीटें जीती थीं. कांग्रेस के खाते में एक सीट आई थी.  

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
pashupati paras resigns from modi cabinet nda seat sharing formula in bihar lok sabha election 2024
Short Title
Pashupati Paras ने मोदी कैबिनेट से दिया इस्तीफा, इंडिया गठबंधन में होंगे शामिल 
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pasupati Paras Resigns
Caption

पशुपति पारस ने दिया इस्तीफा

Date updated
Date published
Home Title

Pashupati Paras ने मोदी कैबिनेट से दिया इस्तीफा, इंडिया गठबंधन में होंगे शामिल 
 

Word Count
439
Author Type
Author