संसद के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है. कल यानी मंगलवार, 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश किया. हालांकि, इस बजट से विपक्षी नेती खुश नहीं हैं. वित्त मंत्री का भाषण शुरू होते ही नाराज सांसदों ने शेम-शेम के नारे लगाने शुरू कर दिए. वहीं, मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि बजट में किसी भी राज्य को कुछ नहीं मिला. बस दो राज्यों की थाली में पकौड़ा और जलेबी परोसा गया है.
दो राज्यों की थाली में पकौड़ा जलेबी
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ इशारा करते हुए तंज कसा. उन्होंने कहा कि कल जो बजट पेश किया गया है, वह केवल कुर्सी बचाने की लिए बनाया गया है. इस बजट में किसी स्टेट को कुछ नहीं मिला मतलब सबकी थाली खाली, बस दो राज्यों की थाली में पकौड़ा और जलेबी. उन्होंने कहा न तमिलनाडु को कुछ मिला, न केरल, न कर्नाटक, न महाराष्ट्र, न पंजाब, न हरियाणा. दिल्ली और ओडिशा को भी कुछ नहीं दिया.
#WATCH | Before the Opposition walked out of Rajya Sabha over 'discriminatory' Budget, LoP Rajya Sabha Mallikarjun Kharge said, "...Yeh kursi bachane ke liye yeh sab hua hai...We will condemn it and protest against it. All INDIA alliance parties will protest...How will… pic.twitter.com/i00BsjXuhL
— ANI (@ANI) July 24, 2024
ये भी पढ़ें-Gujarat Rain: भारी बारिश से द्वारिका में गिरी तीन मंजिला इमारत, 3 की मौत, जानें अब तक क्या पता चला
चर्चा के दौरान किया वॉकआउट
राज्यसभा में विपक्ष ने बजट में भेदभाव का विरोध किया. जिसके जवाब में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, हर बजट में, आपको इस देश के हर राज्य का नाम लेने का मौका नहीं मिलता. अगर भाषण में किसी विशेष राज्य का नाम नहीं लिया जाता है, तो क्या इसका मतलब यह है कि भारत सरकार के कार्यक्रम इन राज्यों में नहीं जाते हैं? कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष झुठ फैलाने का काम कर रही है. हालांकि, राज्यसभा में चर्चा के दौरान ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया और कुछ विपक्षी सदस्य अपनी सीट से उठकर चले गए.
#WATCH | Opposition MPs walk out from the Rajya Sabha. pic.twitter.com/4pHVNWTXKA
— ANI (@ANI) July 24, 2024
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Parliament News: संसद में बजट को लेकर हंगामा, धरने पर बैठे विपक्षी सांसद, खरगे ने क्यों किया पकौड़े-जलेबी का जिक्र