संभल में हुई हिंसा (Sambhal Violence) पर राजनीतिक संग्राम जारी है. पहले एसपी (SP) के प्रतिनिधिमंडल और फिर मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को संभल जाने की इजाजत नहीं मिली है. इस बीच मंगलवार को लोकसभा में भी इस मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ है. अखिलेश यादव(Giriraj Singh) ने हिंसा के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यह सोची-समझी साजिश के तहत किया गया है. इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह उठे और उन्होंने सपा प्रमुख को टोका. 

आम तौर पर शांत रहने वाले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी अपनी जगह से खड़े हो गए और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की टिप्पणी पर उन्हें टोकने लगे. मामला बढ़ने पर लोकसभा अध्यक्ष ने दोनों बीजेपी सांसदों को शांत कराया. संभल मुद्दे पर संसद में जोरदार हंगामा जरूर देखने को मिला.


यह भी पढ़ें: Eknath Shinde हुए बीमार, Maharashtra में सरकार गठन में अभी और होगी देरी? 


BJP पर अखिलेश ने लगाए गंभीर आरोप 
संभल हिंसा पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा, 'वहां जो कुछ भी हुआ है, वह सब सोची-समझी साजिश के तहत हुआ है. बीजेपी ने वहां भाईचारे को गोली मारने का काम किया है. बीजेपी के लोग और उसके समर्थक हर जगह खुदाई की बात करते रहते हैं. इनकी वजह से हमारे देश का भाईचारा, सामाजिक सौहार्द्र सब कुछ खत्म हो जाएगा.'

इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपनी सीट पर खड़े हो गए और कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि यह सरासर गलत बयानी की जा रही है. गिरिराज सिंह के साथ ही केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी अपनी सीट पर खड़े हो गए थे. इस पर समाजवादी पार्टी के सांसदों ने आपत्ति जाहिर की. बाद में लोकसभा अध्यक्ष के निर्देश पर बीजेपी के दोनों सांसद अपनी सीट पर बैठ गए थे. 


यह भी पढ़ें: संभल हिंसा : क्यों शाही जामा मस्जिद को लेकर हुआ विवाद, क्या था पूरा मामला?


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
parliament winter session akhilesh yadav giriraj singh counter each other on sambhal violence piyush goel bjp sp
Short Title
Sambhal Violence पर संसद में संग्राम, अखिलेश यादव बरसे तो गिरिराज-पीयूष गोयल ने
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Akhilesh Yadav Vs Giriraj Singh In Lok Sabha
Caption

अखिलेश यादव और गिरिराज सिंह में संग्राम

Date updated
Date published
Home Title

Sambhal Violence पर संसद में संग्राम, अखिलेश यादव बरसे तो गिरिराज-पीयूष गोयल ने भी किया पलटवार
 

Word Count
342
Author Type
Author
SNIPS Summary
लोकसभा में संभल हिंसा के मुद्दे पर तीखी तकरार देखने को मिली. पहले अखिलेश यादव इस घटना को लेकर राज्य सरकार पर बरसे, तो जवाब में केंद्रीय मंत्रियों गिरिराज सिंह और पीयूष गोयल ने मोर्चा संभाला. 
SNIPS title
Sambhal Violence, winter session Sambhal Violence, AKHILESH YADAV, Parliame