संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई धक्कामुक्की मामले में बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है. दोनों ही पार्टियों के नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. बीजेपी ने इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस को शिकायत सौंपी है. बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी पर संसद में धक्का-मुक्की के दौरान शारीरिक हमला और उकसावे में शामिल होने का आरोप लगाया गया है.
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज ने संसद मार्ग पुलिस थाने में लिखित शिकायत दी. अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘हमने राहुल गांधी के खिलाफ शारीरिक हमला और उकसावे के लिए शिकायत दी है. बता दें कि अमित शाह द्वारा आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर संसद परिसर में विपक्ष और बीजेपी सांसदों के बीच धक्कामुक्की हो गई थी. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जमीन पर गिर गए और पूर्व मंत्री प्रतापचंद्र सारंगी घायल हो गए.
'जो मेरे साथ हुआ, उससे मैं निराश'
नगालैंड से बीजेपी सांसद फान्गनॉन कोन्याक राज्यसभा सभापति धनखड़ को चिट्टी लिखी है. उन्होंने आरोप लगाया कि वह जब संसद के मकर द्वार के पास अन्य सांसदों के साथ प्रदर्शन कर रही थीं तभी लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी आ गए. इस दौरान मेरे साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे मैं बहुत निराशा के साथ बता रही हूं. राहुल गांधी जी मेरे समीप आ गए, जिससे मैं बहुत असहज महसूस करने लगी. उन्होंने मुझ पर चिल्लाना शुरू कर दिया.’
यह भी पढ़ें- Shocking News: सरकारी हॉस्टल में चूहे ने 8 बार काटा, लड़की को मार गया लकवा, हैरान कर देगी ये घटना
कोन्याक ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष द्वारा ऐसा किया जाना बहुत ही गलत था.ऐसा नहीं है कि मैं अपना बचाव नहीं कर सकती थी. मैं उनके इस व्यवहार से बहुत निराश हो गई. किसी भी महिला, विशेषकर नगालैंड से आने वाली महिला के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए. मैंने सभापति को चिट्ठी लिखी है.
कांग्रेस ने भी दी पुलिस में शिकायत
वहीं, कांग्रेस ने दिल्ली के संसद मार्ग थाने में शिकायत दी और बीजेपी नेताओं पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया. दिग्विजय सिंह, मुकुल वासनिक, राजीव शुक्ला और प्रमोद तिवारी सहित कांग्रेस सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने थाने में जाकर लिखित में शिकायत सौंपी. प्रमोद तिवारी ने कहा कि दलित नेता मल्लिकार्जुन खरगे से पहले संद में आंबेडकर जी का अपमान किया गया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

rahul gandhi
धक्कामुक्की मामले में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत, BJP सांसद का आरोप- मेरे साथ कुछ ऐसा हुआ...