संसद के बजट सत्र का आज चौथा दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने कहा, '10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं. हमने गरीबी को हटाने के लिए झूठे वादे नहीं किए, बल्कि गरीब का विकास किया है. यह करने के लिए जज्बा चाहिए. लेकिन कुछ लोगों में यह है ही नहीं. मिडिल क्लास के सपने ऐसे ही नहीं समझे जाते. उनकी जिंदगी जिसने जी है वही समझ सकते हैं.'
पीएम मोदी ने इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो लोग गरीबों की झोपड़ियों नें फोटो सेशन करते हैं. उनको गरीबी की बात बोरिंग लगेगी. कुछ नेताओं का फोकस घर में जकूजी और स्टालिश बाथरूम पर है. लेकिन लक्ष्य हर घर नल पहुंचाने का है. हमने 12 करोड़ लोगों को नल से जल दिया है. फूस की और प्लास्टिक की कच्ची छत के नीचे जीवन गुजारना कितना मुश्किल होता है.
कांग्रेस पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री ने कहा, हमारे देश में एक प्रधानमंत्री हुआ करते थे, जिन्होंने कहा था कि दिल्ली से 1 रुपया निकलता है, तो गांव तक सिर्फ 15 पैसा ही पहुंचता है. उस समय पंचायत से पार्लियामेंट तक एक ही पार्टी का राज था. देश ने हमें अवसर दिया, हमने समाधान खोजने का प्रयास किया. हमारा मॉडल बचत भी विकास भी, जनता का पैसा, जनता के लिए है. अब तक गरीबों को 4 करोड़ पक्के घर मिले हैं. जिसने उस जिंदगी को जिया है, उसे समझ होती है कि पक्की छत वाला घर क्या होता है.
घोटालों पर लगाई रोक
लोकसभा में विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, पहले अखबारों की हेडलाइन हुआ करती थी, इतने लाख के घोटाला हुआ. 10 साल हो गए घोटाले न होने से देश के लाखों करोड़ रुपये बचे हैं, जो जनता जनार्दन की सेवा में लगे हैं. हमने जो अलग-अलग कदम उठाए. उनसे लाखों-करोड़ रुपये की बचत हुई, लेकिन उन पैसों का उपयोग हमने 'शीशमहल' बनाने के लिए नहीं किया, उन पैसों का उपयोग हमने देश बनाने के लिए किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

pm narendra modi
Parliament Budget Session: '10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले', लोकसभा में बोले पीएम मोदी