डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देशभर के विद्यार्थियों से 'परीक्षा पर चर्चा' की. बोर्ड परीक्षाओं से ठीक पहले पीएम मोदी ने बच्चों के सवालों पर उनसे बात की और उनके सवालों के जवाब भी दिए. पीएम मोदी ने बच्चों को टिप्स दिए कि परीक्षा में कैसे खुद को शांत रखना है और बिना किसी दबाव में आए जमकर पढ़ाई करनी है. उन्होंने यह भी कहा कि हर बार उनके पास शिकायत आती है कि हर बार ये कार्यक्रम काफी लंबा चलता है.
बच्चों से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'परीक्षा पर चर्चा मेरी भी परीक्षा है. देश भर के कोटि-कोटि विद्यार्थी मेरी परीक्षा ले रहे हैं. मुझे ये परीक्षा देने में अच्छा लगता है. बच्चे मुझसे लाखों की संख्या में सवाल पूछते हैं, अपनी पीड़ा बताते हैं, व्यक्तिगत पीड़ा भी बताते हैं. मेरे लिए बड़ा सौभाग्य है कि मेरे देश का युवा मन क्या सोचता है, उसकी अपेक्षाएं क्या हैं, ये मेरे लिए बहुत बड़ा खजाना है. मैं अपने असिस्टेंट को कहा है कि इन सारे सवालों को इकट्ठा करके रखिए.'
यह भी पढ़ें- दिल्ली के LG वी के सक्सेना ने दिया मिलने का टाइम, केजरीवाल बोले- मैं तो पंजाब जा रहा हूं
'परीक्षा पे चर्चा मेरी भी परीक्षा है', पीएम नरेंद्र मोदी ने 'मास्टर क्लास' में क्यों कहा ऐसा? जानिए #ParikshaPeCharcha2023 @narendramodi #PMModi pic.twitter.com/svVZUQINJx
— Zee News (@ZeeNews) January 27, 2023
बच्चों को दी दबाव न लेने की सलाह
दबाव न लेने की सलाह देते हुए पीएम मोदी ने बच्चों से कहा, 'आप अच्छा करेंगे तो भी हर कोई आप से नई अपेक्षा करेगा. चारों तरफ से दबाव होता है लेकिन क्या हमें इस दबाव से दबना चाहिए? ऐसे ही आप भी यदि अपनी एक्टिविटी पर फोकस रहते हैं तो आप भी ऐसे संकट से बाहर आ जाएंगे. कभी भी दबाव के दबाव में ना रहें.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
परीक्षा पे चर्चा: बच्चों से बोले पीएम मोदी- ये मेरी भी परीक्षा है, कभी भी दबाव न लें