डीएनए हिंदी: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के दौरान अपने भाषण में गैस सिलेंडर, बंगालियों और मछली के बयान को लेकर अभिनेता परेश रावल बुरे फंस गए हैं. उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. अभिनेता ने बंगाली समुदाय से गलती भी मान ली. इसके बाद भी मामला शांत नहीं हो रहा है. अब एमसीपी ने अभिनेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है. 

दरअसल, अभिनेता परेश रावल ने बंगालियों पर दिए बयान पर शुक्रवार को माफी मांगी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि “स्वाभाविक रूप से मछली मुद्दा नहीं है क्योंकि गुजराती मछली पकाते भी हैं और खाते भी हैं, लेकिन मैं स्पष्ट कर दूं कि बंगाली से मेरा आशय अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या से था. इसके बावजूद अगर मैंने आपकी भावनाओं व संवेदनाओं को आहत किया हो तो मैं माफी मांगता हूं।” 

टीएमसी सांसद ने परेश रावल पर साधा निशाना

परेश रावल के माफी मांगने पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा ने इसका जवाब दिया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि “असल में केमछो हंसी मजाक करने वाले व्यक्ति को माफी मांगने की आवश्यकता नहीं है. बंगालियों की तरह मछली पकाने का दूसरा हिस्सा है, ‘बंगालियों की तरह दिमाग रखना’. किसी भी दूसरे भारतीय राज्य के मुकाबले कहीं अधिक नोबेल पुरस्कार विजेता, मित्र हैं. 

एमसीपी नेता ने दर्ज कराई एफआईआर

अभिनेता परेश रावल के गलती मानने पर मामला शांत नहीं हुआ. जहां टीएमसी सांसद ने ट्वीट कर परेश रावल पर निशाना साधा.वहीं एमसीपी के नेता मौहम्मद सलीम ने परेश रावल के खिलाफ नफरत फैलाने का भाषण देने का आरोप लगाया है. उन्होंने परेश रावल के इस बयान पर एफआईआर भी दर्ज करा दी है. 

गुजरात ​के विधानसभा चुनाव प्रचार में बोले थे परेश रावल

बता दें कि अभिनेता परेश रावल ने बीते मंगलवार को वलसाड जिले में भाजपा की एक रैली में हिस्सा लिया था. यहां उन्होंने गैस सिलेंडर के दामों का भावनात्मक चुनावी मुद्दा उठाया था. रावल ने कहा, “गैस सिलेंडर महंगे हैं, लेकिन इनकी कीमत में कमी आएगी. लोगों को रोजगार भी मिलेगा, लेकिन क्या होगा अगर रोहिंग्या प्रवासी और बांग्लादेशी दिल्ली की तरह आपके आसपास रहने लगें? गैस सिलिंडर का क्या करोगे बंगालियों के लिए मछली पकाओगे.” उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद बंगाली समुदाय ने अभिनेता के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
paresh rawal bengali fish remark actor says sorry tmc leader mahua mitra hits back
Short Title
​बंगालियों के मछली पकाओगे बयान पर फंसे परेश रावल, माफी के बाद भी मुश्किलें नहीं
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
paresh rawal
Date updated
Date published
Home Title

'​बंगालियों के लिए मछली पकाओ' बयान पर फंसे परेश रावल, माफी के बाद भी मुश्किलें नहीं हो रही कम