Rahul Gandhi Reached Parbhani: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमनाथ सूर्यवंशी और विजय वाकोडे के परिवारों से मिलने के लिए सोमवार को परभणी पहुंचे. उन्होंने कहा कि सोमनाथ सूर्यवंशी को इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित है और संविधान की रक्षा कर रहा था. RSS की विचारधारा संविधान को खत्म करने की है. राहुल गांधी ने कहा कि मैं परभणी में हिंसा पीड़ित परिवार से मिला हूं, इसके साथ ही मैं उनसे भी मिला हूं, जिन्हें मारा-पीटा गया है. मुझे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, फोटोग्राफ और वीडियो दिखाया गया. ये पूरी तरह से Custodial death है. पुलिस ने युवक की हत्या की है.
परभणी पहुंचे राहुल गांधी
कांग्रेस ने राहुल गांधी के हवाले से सोशल साइट एक्स पर लिखा, 'मैं परभणी में हिंसा पीड़ित परिवार से मिला हूं, इसके साथ ही मैं उनसे भी मिला हूं, जिन्हें मारा-पीटा गया है. मुझे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, फोटोग्राफ और वीडियो दिखाया गया. ये पूरी तरह से Custodial death है. पुलिस ने युवक की हत्या की है. ये मर्डर है. वहीं, CM ने पुलिसवालों को मैसेज देने के लिए एसेंबली में झूठ बोला है. इस युवक को इसलिए मारा गया क्योंकि वो दलित है और संविधान की रक्षा कर रहा था. RSS की विचारधारा संविधान को खत्म करने की है. हम चाहते हैं कि इस मामले की जांच हो और जिन लोगों ने ये किया है, उन्हें सजा मिले.
यह भी पढ़ें - महाराष्ट्र: परभणी में सविंधान की रेप्लिका तोड़ने पर बवाल, आगजनी और तोड़फोड़, कई पुलिसकर्मी घायल
कौन था सूर्यवंशी
महाराष्ट्र के परभणी में संविधान के अपमान से जुड़ी घटनाओं के बाद पुलिस द्वारा की गई तलाशी में गिरफ्तार किए गए युवक सूर्यवंशी की कथित तौर पर पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया कि 15 दिसंबर को लगी चोटों के कारण उसकी मौत हो गई. वहीं, आंबेडकरवादी आंदोलन के एक प्रमुख कार्यकर्ता विजय वाकोडे का इस दौरान शांति बहाल करने के लिए काम करते समय दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
परभणी: कौन है सोमनाथ सूर्यवंशी, जिसके बारे में राहुल गांधी ने कहा, 'दलित था इसलिए मारा गया'