लोकसभा चुनाव नतीजों में कुछ सीटों पर मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा है. पूर्णिया की सीट से मामूली अंतर से जीते पप्पू यादव (Pappu Yadav) अब एक नए विवाद में फंस गए हैं. उन पर फर्नीचर कारोबारी ने एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद सांसद ने कहा कि वह इसके खिलाफ मानहानि का केस करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि मेरे खिलाफ यह विरोधियों की घृणित साजिश है. सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में निष्पक्ष जांच करनी चाहिए.
'पूर्णिया जाकर साजिश बेनकाब करूंगा'
पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने कहा, 'फर्नीचर कारोबारी राजा कुमार को मैं जानता भी नहीं हूं. मैं अपने वकीलों से संपर्क में हूं और मानहानि का केस दर्ज करूंगा. जनता से मुझे मिल रहे बेशुमार प्यार की वजह से विरोधी परेशान हो गए हैं. पूर्णिया जाकर मैं उनकी साजिश बेनकाब कर दूंगा. सुप्रीम कोर्ट के जरिए इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.'
यह भी पढ़ें: DNA Exclusive: बिहार से 7 बार के सांसद पप्पू यादव बोले- अब PM Modi राम को छोड़ जय जगन्नाथ कर रहे हैं
फर्नीचर कारोबारी ने लगाया रंगदारी मांगने का आरोप
पूर्णिया के फर्नीचर कारोबारी राजा कुमार ने पप्पू यादव पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. सिटी एसपी ने आरोप पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की बात कही है. दूसरी ओर नवनिर्वाचित सांसद का कहना है, 'मैं राजा कुमार को जानता तक नहीं हूं. विरोधियों के कहने पर मेरे ऊपर एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. जो दोषी हो उसको फांसी पर लटका दिया जाए.'
यह भी पढ़ें: कितने पढ़े-लिखे हैं पीएम मोदी के 'हनुमान', जानें चिराग पासवान ने कहां से की है पढ़ाई?
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
रंगदारी केस पर बोले Pappu Yadav, 'मेरे खिलाफ गहरी साजिश'