Bihar: पिछले कुछ समय से बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग से धमकी मिलने कि खबर मिल रही थी. जिसके बाद उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहीर कि थी.अब उनके एक दोस्त ने सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक पप्पू यादव के एक करीबी दोस्त ने उन्हें बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर गाड़ी गिफ्ट की है. यह गाड़ी सोमवार देर रात पूर्णिया स्थित उनके अर्जुन भवन कार्यालय पहुंची जिसके बाद मंगलवार से पप्पू यादव ने इसका इस्तेमाल शुरू कर दिया. बुलेटप्रूफ गाड़ी को लेकर पप्पू यादव का कहना है, 'इसमें कोई रॉकेट लांचर भी मारे तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा. सरकार चाहे मेरी सुरक्षा पर ध्यान न दे, लेकिन मेरे दोस्त और देशवासी मेरी सुरक्षा के लिए खड़े हैं.'
अभेद्य सुरक्षा से लैस
यह लैंड क्रूजर गाड़ी सुरक्षा के लिहाज से बेहद खास है. इसमें लगे बैलेस्टिक ग्लास, जो लेड और पॉलीकार्बोनेट के मिश्रण से बने होते हैं. यह नई गाड़ी 500 राउंड गोलियों का सामना कर सकते हैं. गाड़ी के अंदर और बाहर बैलेस्टिक लेयर लगाए गए हैं, जो धमाकों के असर को कम करते हैं. इसके अलावा, इस गाड़ी के टायर भी खास डिजाइन के हैं, जो बुलेट का असर झेल सकते हैं.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकियां
पप्पू यादव को हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर डेढ़ दर्जन से अधिक धमकियां मिली हैं. इतना ही नहीं, उनके अर्जुन भवन कार्यालय को उड़ाने की धमकी भी दी गई है. इसी को देखते हुए यह बुलेटप्रूफ गाड़ी उनकी सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. अर्जुन भवन में भी सुरक्षा को बढ़ाते हुए आर्म्स डिटेक्टर डोर लगाए गए हैं. पप्पू यादव के कार्यालय में रोजाना हजारों लोग आते हैं, ऐसे में हर किसी की जांच सुनिश्चित की गई है.
‘जनता का साथ मेरी सबसे बड़ी ताकत’
मीडिया से बातचीत करते हुए पप्पू यादव ने कहा, 'भले सरकार मेरी सुरक्षा के लिए कदम न उठाए, लेकिन बिहार और देश की जनता मेरे लिए खड़ी है. इस बुलेटप्रूफ गाड़ी का हर पहलू मुझे सुरक्षित महसूस कराता है.' बहरहाल, यह कदम उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. लॉरेंस गैंग से मिली धमकियों के बाद यह बुलेटप्रूफ गाड़ी पप्पू यादव की सुरक्षा को लेकर नई उम्मीद लेकर आई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bihar: लॉरेंस गैंग से धमकी के बाद पप्पू यादव को मिली बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर, बोले- 'अब AK 47-रॉकेट लान्चर का डर नहीं'