डीएनए हिंदी: Jharkhand News- झारखंड के पलामू में महाशिवरात्रि को लेकर दो समुदायों के बीच भड़की हिंसा थम गई है, लेकिन इसके बाद यह मुद्दा राजनीतिक बन गया है. झारखंड सरकार की तरफ से पलामू और देवघर में धारा 144 लागू कर देने के मुद्दे पर विपक्षी पार्टी भाजपा भड़क गई है. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार को चेतावनी दे दी है. उन्होंने साफ तौर पर सवाल पूछा है कि महाशिवरात्रि पर देवघर में नहीं तो क्या मक्का और वेटिकन में निकलेगी शिव बारात? उन्होंने जिला प्रशासन पर शिव बारात में विघ्न डालने की साजिश रचने का आरोप लगाया और कहा कि अब आरपार की लड़ाई होगी. उधर, पलामू में धारा 144 लागू करने के साथ ही बृहस्पतिवार शाम तक के लिए इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है ताकि अफवाहों को फैलने से रोका जा सके.

पढ़ें- Bihar Board Exam: सुबह 6 बजे बच्चे को दिया जन्म, 9 बजे पेपर देने पहुंच गई 'पावरफुल मां'

'बाबा की नगरी है, यहां नहीं चलेगा किसी का घमंड'

भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ मंदिर मौजूद है. इस कारण यहां महाशिवरात्रि की बेहद अहमियत है और यह बेहद धूमधाम से मनाई जाती है. पलामू में हिंसा के बाद देवघर जिला प्रशासन ने महाशिवरात्रि के दिन शिव बारात का रूट तय करने की घोषणा की. साथ ही धारा 144 लागू कर दी. इस पर गौड़ा सीट से सांसद डॉ. निशिकांत दुबे (BJP MP Nishikant Dubey) भड़क उठे हैं. उन्होंने कहा, यह बाबा की नगरी है. यहां किसी का घमंड नहीं चलता. मेरा मानना है कि यह हेमंत सोरेन के पतन की राह है. यह शिव बारात उनका इस काम में साथ देने वाले सभी अधिकारियों के सर्वनाश का पथ है. 

उन्होंने इस मुद्दे पर ट्वीट भी किया. ट्वीट में उन्होंने लिखा, हजारों साल से चली आ रही शिव बारात की परंपरा को झारखंड सरकार डीसी देवघर के माध्यम से रोकना चाहती है. आस्था के लिए हम कोर्ट की शरण लेंगे. बिना शिव रात्रि महोत्सव समिति की सहमति के जिला प्रशासन ने रूट कैसे तय किया और धारा 144 भी लगा दी? यह तानाशाही है. प्रशासन नहीं संभला तो मैं भगवान शिव के लिए आमरण अनशन भी कर सकता हूं. 

पढ़ें- गांजा फूंकने वालों के लिए बंपर नौकरी, हर महीने मिलेगी 7 लाख रुपये की सैलरी

पलामू को बदल दिया गया है छावनी में

बुधवार को पलामू के पांकी बाजार में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच मारपीट हो गई थी. इसके बाद मस्जिद से पथराव ने माहौल और ज्यादा बिगाड़ दिया. बवालियों ने कई घर, दुकान और कार में आग लगा दी थी. इस दौरान पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे. इसके बाद किसी तरह स्थिति संभाली गई. पलामू को भारी पुलिस बल तैनात कर पूरी तरह छावनी में बदल दिया गया है. पांकी बाजार इलाके में धारा 144 लागू करने के साथ ही इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. आईजी और एसपी मौके पर ही कैंप कर रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Palamu Violence BJP MP Nishikant dubey controversial statement over section 144 implemented in Deoghar for Mah
Short Title
बीजेपी MP निशिकांत दुबे बोले, देवघर में नहीं तो क्या मक्का में निकलेगी शिव बारात
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Palamu Violence
Caption

Palamu Violence

Date updated
Date published
Home Title

देवघर में नहीं तो क्या मक्का और वेटिकन में निकलेगी शिव बारात? पढ़ें महाशिवरात्रि पर क्यों मचा सियासी घमासान