बरेली के प्राथमिक विद्यालय में एक बड़ फर्जीवाड़ा सामने आया है. यहां सहायक शिक्षिका बनी पाकिस्तानी नागरिक शुमायला खान फर्जी दस्तावेजों के जरिए सरकारी नौकरी हासिल कर ली. महिला अपनी पाकिस्तानी नागरिकता छुपाकर भारत के उत्तर प्रदेश के बरेली में शिक्षिका बन काम कर रही थी. हालांकि, अब महिला फरार है. मामला सामने आते ही पुलिस और प्रशासन हड़कंप मच गया है. पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश दिया गया था. जिसके बाद से पुलिस एक्शन में नजर आ रही है. इसी दौरान पता चला कि शुमायला खान फरार है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, शुमायला खान ने फर्नजी दस्तावेजों के सहारे रामपुर में भारतीय मूल निवास प्रमाण बनवाकर और उसे पेश कर बरेली के फतेहगंज पश्चिमी स्थित प्राथमिक विद्यालय माधोपुर में सहायक शिक्षक पद पर वर्ष 2015 में नियुक्ति हासिल कर ली थी. बताया जा रहा है कि उसने अपनी पाकिस्तानी नागरिकता छिपाकर सरकारी नौकरी पाई हासिल की थी. लेकिन तीन महीने पहले ही इस फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ करते हुए शुमायला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें-पहलगाम हमले के दौरान जिपलाइन ऑपरेटर ने लगाए 'अल्लाह हू-अकबर' के नारे, NIA करेगी पूछताछ, Video Viral
पहगाम में हुए हमले के बाद अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों को भारत से निकलने के लिए कहा गया है. इसी कड़ी में पुलिस पूरे एक्शन में नजर आ रही है. देशभर से कई अवैध प्रवासी पकड़े गए हैं. इसी कड़ी में पुलिस शुमायला की तलाश में जिटी हुई है. एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि महिला की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें बनाई गई हैं. बरेली से लेकर रायपुर तक छापेमारी की जा रही है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

भारत में अवैध तरीके से रह रही थी पाकिस्तानी महिला, फेक डाक्यूमेंट्स से मिली सरकारी नौकरी, अब फरार