वीडियो वायर आर्टिस्ट अहसान रजा के डांस का है. इस वीडियो में शख्स के डांस के तरीकों को की खूब तारीफ हो रही है. शख्स बॉलीबुड के गाने निंबूड़ा-निंबूड़ा गाने पर जबरदस्त तरीके से डांस कर रहा है. सोशल मीडियो पर लोगों की जमकर प्रतिक्रिया आ रही है. शख्स ने इस वीडियो में अपने शानदार डांस मूव दिए हैं.
निंबूड़ा-निंबूड़ा गाना पर किया जबरदस्त डांस
इस वीडियो के शख्स ने मरून पठानी कुर्ता पहन रखा है. साथ ही नीचे पायजामा भी पहना हुआ है. हर एक मूव इतना लाजवाब था कि लोग प्रशंसा करते हुए नहीं थक रहे हैं. साथ ही उसके डांस मूव की तुलना ऐश्वर्या राय से कर रहे हैं. आपको बताते चलें कि निंबूड़ा निंबूड़ा गाना 1999 में जारी हुआ था. ये गाना उन दिनों जमकर वायरल हुआ था. ये गाना 'हम दिल दे चुके सनम' मूवी का एक मशहूर सॉन्ग है. इस गाने पर साधारण तौर पर लड़कियां डांस करती हैं. लेकिन अहसान में जबरदस्त तरीके से डांस करके सबको चौंका दिया है.
सोशल मीडिया पर जमकर मिल रही है प्रतिक्रियाएं
आपको बताते चलें कि सोशल मीडिया पर इस कॉन्टेंट को हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. साथ ही बड़ी संख्या में हजारों व्यूज भी प्राप्त हो रहे हैं. मिल चुके हैं. यूजर्स अहसान के इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक लड़की ने तो उसकी खूब तरीफ करते हुए लिखा कि 'वाह, क्या कमर हिलाई है.' वहीं एक लड़की ने कहा कि भाई ने तो ऐश्वर्या राय से भी बेहतर डांस किया है. इस पाकिस्तानी शख्स के डांस के मुरीद केवल पाकिस्तानी यूजर्स ही नहीं बल्कि भारतीय यूजर्स भी है.
यह भी पढ़ें- गुलाब जामुन खाने की तस्वीर शेयर करके फंसे गौतम गंभीर, इरफान और युवराज ने लिए मजे
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Viral Video: ‘वाह, क्या कमर मटकाई है’, निंबूड़ा-निंबूड़ा गाने पर पाकिस्तानी लड़के का डांस हुआ वायरल