कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी सोमवार को फिलिस्तीन लिखे बैग को लेकर पार्लियामेंट पहुंची थीं. उनके बैग पर लिखा हुआ था ‘Palestine’. उन्होंने ऐसा इजरायल और अलग फ़िलिस्तीन राष्ट्र के लिये लड़ रहे हमास के बीच जारी संघर्ष के बीच फ़िलिस्तीनी लोगों के समर्थन में किया है. सियासत के गलियारों में उनके इस रुख को लेकर सियासी घमासान छाया हुआ है. सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी ने उनपर वोटबैंक को साधने और मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाया है. वहीं प्रियंका गांधी के इस कदम की पाकिस्तान में जमकर सराहना हो रही है. पाकिस्तानी नेता फवाद चौधरी ने इसको लेकर प्रियंका की खूब तारीफ की है.
फवाद चौधरी ने क्या सब कहा?
फवाद चौधरी ने कहा कि ‘जवाहर लाल नेहरू जैसे कद्दावर स्वतंत्रता सेनानी की पोती से हम और क्या आशा कर सकते हैं? वो बौनों के बीच डटकर मौजूद रहीं. बड़े शर्म की बात है कि पाकिस्तान में किसी भी संसद सदस्य ने ऐसी हिम्मत नहीं दिखाई.’
प्रियंका फ़िलिस्तीन के लिए लगातार उठा रही आवाज़
आपको बताते चलें कि प्रियंका गांधी की ओर से गाजा और फ़िलिस्तीनी लोगों को लेकर लगातार आवाज उठाई जा रही है. इसी कड़ी में वो फ़िलिस्तीन लिखे बैग को लेकर सदन पहुंची हैं. इजरायल के हमले में मारे गए गाजा की जानता के लिए वो मुखर रही हैं. उन्होंने कहा भी था कि ‘7000 लोगों की जान जाने के बाद भी हिंसा की घटनाएं नहीं थमी हैं. इनमें 3000 बच्चे भी शामिल हैं.’
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
प्रियंका के फिलिस्तीन लिखे बैग को लेकर पाकिस्तानी नेता ने की प्रशंसा, कहा- हमारे यहां इतनी हिम्मत कहां