डीएनए हिंदी: गुजरात के तट (Gujarat Coast) पर 200 करोड़ रुपये मूल्य का ड्रग बरामद हुआ है. गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) ने बुधवार को भारतीय तटरक्षक बल के साथ एक संयुक्त अभियान के दौरान राज्य के तट पर अरब सागर में एक मछली पकड़ने वाली पाकिस्तानी बोट से 200 करोड़ रुपये मूल्य की 40 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है.
एटीएस के एक सीनियर अधिकारी ने कहा है कि बोट चला रहे 6 पाकिस्तानी नागरिकों को भी हिरासत में ले लिया गया है. कच्छ जिले में जखाऊ बंदरगाह के पास तटरक्षक बल और एटीएस की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थ ले जा रही मछली पकड़ने वाली नाव को समुद्र में रोक लिया.
Mumbai में पकड़ी गई 362 करोड़ रुपये की हेरोइन, जानिए क्या है इसका दुबई कनेक्शन
क्या था पाकिस्तानी बोट का पूरा शेड्यूल?
एटीएस ने कहा है कि हेरोइन को गुजरात तट पर उतारे जाने के बाद सड़क मार्ग के जरिए पंजाब ले जाया जाना था. गुप्त सूचना के आधार पर हमने पाकिस्तान से चली बोट को रोका और छह पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ लिया.
रूबिया सईद का आतंकी Yasin Malik पर बड़ा खुलासा, गृहमंत्री की बेटी की किडनैपिंग का है मामला
पकड़े गए लोगों के पास से 40 किलोग्राम हेरोइन मिली है. उन्होंने कहा कि जब्त नौका के साथ एटीएस और तटरक्षक बल के अधिकारियों के आज जखाऊ तट पर पहुंचने की उम्मीद है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नशे का गंदा गेम रहा है पाकिस्तान, गुजरात में ATS ने पकड़ी नाव, 200 करोड़ रुपए का ड्रग्स बरामद