संभल हिंसा को लेकर सियासी घमासान अपने चरम पर है. इस मामले में अब पाकिस्तानी कनेक्शन भी नजर आता दिखाई पड़ रहा है. हिंसा की ये घटना 24 नवंबर की है. इसमें भीड़ की ओर से फायरिंग की गई थी. जांच में पता चला है कि फायरिंग में पाकिस्तानी कारतूस का उपयोग किया गया था. फोरेंसिक टीम की ओर से जांच के दौरान मंगलवार को 6 कारतूसों के खोखे बरामद किए गए हैं.
खोखे पर पीओएफ दर्ज
इनमें से एक खोखे पर पीओएफ (पाकिस्तान आर्डिनेंस फैक्ट्री) का नाम दर्ज है. ये खोखा 9 mm का है. वहीं दूसरे कारतूस जो कि .32 बोर का है. उसके ऊपर मेड इन यूएस लिखा हुआ है. तीसरे कारतूस के ऊपर एफएन स्टार का नाम दर्ज है. इनके अलावा तीन कारतूस देसी हैं. इनमें से दो 12 और एक .32 बोर के बरामद किए गए हैं.
ली जाएगी एनआईए की मदद
पाकिस्तानी और अमेरिकी कारतूस बरामद होने की जानकारी प्राप्त होते ही संभल के एसपी लोकेशन पर पहुंचे. एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई की ओर से स्थिति का निरीक्षण किया गया. इस स्पॉट पर पूर्व में भी 52 खोखे बरामद किए गए हैं. इसकी आगे की जांच के लिए एनआईए की भी मदद ली जाएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Sambhal: संभल में बरामद हुए 6 पाकिस्तानी कारतूस, NIA की सहायता से होगी जांच