ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने 8 मई की रात जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान समेत सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया था. लेकिन भारतीय डिफेंस सिस्टम ने उसके सभी हमलों को नाकाम कर दिया था. पाकिस्तानी सेना ने उस दौरान अमृतसर के स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) को भी निशाना बनाया था, लेकिन भारत की AKASH मिसाइल सिस्टम ने उसे आसमान में ही नष्ट कर दिया था.
15वीं इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) मेजर जनरल कार्तिक सी. म ने इसका खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि हम जानते थे कि पाकिस्तान सेना के पास कोई तय टारगेट नहीं है. ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान भारतीय सेना के प्रतिष्ठानों, धार्मिक स्थलों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाएगा. इनमें प्रमुख अमृतसर का गोल्डन टेंपल था.
ड्रोन और मिसाइलों से किया था हमला
शेषाद्री ने कहा कि इस हमले की आशंका को देखते हुए हमने बिना देरी किए अतिरिक्त एयर डिफेंस सिस्टम को गोल्डन टेंपल को कवर करने के लिए तैनात कर दिया था. उम्मीद के मुताबिक पाकिस्तान ने किया भी ऐसा ही. उसने 8 मई की रात गोल्डन टेंपल को निशाना बनाकर ड्रोन और लंबी दूरी की मिसाइलें दागी थीं. लेकिन भारतीय आर्मी की एयर डिफेंस गनर्स ने पाकिस्तानी सेना के नापाक इरादों के असफल कर दिया था.
#WATCH | Amritsar, Punjab: Major General Kartik C Seshadri, GOC, 15 Infantry Division says "...Indian Army remains steadfast on the path of modernisation and focused transformation of which indigenisation is a significant component for self-reliance. Raksha Mantri has declared… https://t.co/CcesJBU4uu pic.twitter.com/WKZEM0SnEN
— ANI (@ANI) May 19, 2025
भारतीय सेना ने आकाश मिसाइल सिस्टम और L-70 एयर डिफेंस गन के बारे में जानकारी दी. मेजर जनरल ने बताया कि भारतीय सेना की AKASH मिसाइल प्रणाली और L-70 एयर डिफेंस गन ने इस हमले को नाकाम कर दिया था. सेना ने पाकिस्तानी मिसाइलों का मलबा दिखाते हुए आकाश और एल-70 एयर डिफेंस सिस्टम का डेमो भी दिया.
#WATCH | Amritsar, Punjab: Indian Army shows a demo of how Indian Air Defence systems, including AKASH missile system, saved the Golden Temple in Amritsar and cities of Punjab from Pakistani missile and drone attacks. pic.twitter.com/3HchX0yHJI
— ANI (@ANI) May 19, 2025
मेजर जनरल ने कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में स्थित आतंकियों के ठिकानों पर सटीक निशाने लगाए. बहावलपुर और मुरदिके में आतंकियों ठिकानों को नष्ट कर दिया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Golden Temple
8 मई की रात टारगेट पर था Golden Temple, AKASH ने पाकिस्तान के नापाक इरादों को कर दिया था ध्वस्त