ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने 8 मई की रात जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान समेत सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया था. लेकिन भारतीय डिफेंस सिस्टम ने उसके सभी हमलों को नाकाम कर दिया था. पाकिस्तानी सेना ने उस दौरान अमृतसर के स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) को भी निशाना बनाया था, लेकिन भारत की AKASH मिसाइल सिस्टम ने उसे आसमान में ही नष्ट कर दिया था.  

15वीं इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) मेजर जनरल कार्तिक सी. म ने इसका खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि हम जानते थे कि पाकिस्तान सेना के पास कोई तय टारगेट नहीं है. ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान भारतीय सेना के प्रतिष्ठानों, धार्मिक स्थलों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाएगा. इनमें प्रमुख अमृतसर का गोल्डन टेंपल था. 

ड्रोन और मिसाइलों से किया था हमला
शेषाद्री ने कहा कि इस हमले की आशंका को देखते हुए हमने बिना देरी किए अतिरिक्त एयर डिफेंस सिस्टम को गोल्डन टेंपल को कवर करने के लिए तैनात कर दिया था. उम्मीद के मुताबिक पाकिस्तान ने किया भी ऐसा ही. उसने 8 मई की रात गोल्डन टेंपल को निशाना बनाकर ड्रोन और लंबी दूरी की मिसाइलें दागी थीं. लेकिन भारतीय आर्मी की एयर डिफेंस गनर्स ने पाकिस्तानी सेना के नापाक इरादों के असफल कर दिया था.   

भारतीय सेना ने आकाश मिसाइल सिस्टम और L-70 एयर डिफेंस गन के बारे में जानकारी दी. मेजर जनरल ने बताया कि भारतीय सेना की AKASH मिसाइल प्रणाली और L-70 एयर डिफेंस गन ने इस हमले को नाकाम कर दिया था. सेना ने पाकिस्तानी मिसाइलों का मलबा दिखाते हुए आकाश और एल-70 एयर डिफेंस सिस्टम का डेमो भी दिया.

मेजर जनरल ने कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में स्थित आतंकियों के ठिकानों पर सटीक निशाने लगाए. बहावलपुर और मुरदिके में आतंकियों ठिकानों को नष्ट कर दिया था.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Pakistan wanted to target Golden Temple Akash Indian air defense systems prevented Pak missile and drone attacks
Short Title
8 मई की रात टारगेट पर था Golden Temple, AKASH ने पाकिस्तान के नापाक इरादों को कर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Golden Temple
Caption

Golden Temple 

Date updated
Date published
Home Title

8 मई की रात टारगेट पर था Golden Temple, AKASH ने पाकिस्तान के नापाक इरादों को कर दिया था ध्वस्त
 

Word Count
411
Author Type
Author