भारत-पाकिस्तान के बीच हाल ही में घोषित संघर्षविराम को पाकिस्तान ने महज तीन घंटे के भीतर ही तोड़ दिया. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि पश्चिमी क्षेत्र से लगातार संघर्षविराम उल्लंघन की खबरें आ रही हैं. 

चड्ढा ने बताया कि पंजाब के फिरोज़पुर, गुरदासपुर, होशियारपुर और अन्य हिस्सों में पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने की सूचना मिली है, जबकि जम्मू-कश्मीर में गोलाबारी और UAV (अनमैन्ड एरियल व्हीकल) गतिविधियां जारी हैं. उन्होंने पाकिस्तान को 'दुष्ट राष्ट्र' करार देते हुए कहा कि उस पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता और अब समय आ गया है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस हरकत को गंभीरता से ले. 

उधर, अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर ने नागरिकों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. जारी आदेश में कहा गया है कि ब्लैकआउट की जरूरत पड़ने पर इसे तुरंत लागू किया जाएगा. नागरिकों को घर के भीतर रहने और आतिशबाज़ी न करने की सलाह दी गई है. डिप्टी कमिश्नर ने यह भी कहा कि, 'हम कई बार यह ड्रिल कर चुके हैं, घबराने की कोई जरूरत नहीं है. यह कदम महज सतर्कता के तौर पर लिया गया है.

फिलहाल पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं और हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है. 

Url Title
pakistan violates ceasefire within hours blackout in firozepur amritsarsirens sound heard
Short Title
पाकिस्तान ने कुछ ही घंटों में तोड़ा सीजफायर, फिरोजपुर-अमृतसर में ब्लैकआउट
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
pakistan violates ceasefire
Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तान ने कुछ ही घंटों में तोड़ा सीजफायर, फिरोजपुर-अमृतसर में  ब्लैकआउट 

Word Count
266
Author Type
Author