पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिसतान लगातार भारत पर मिसाइल और ड्रोन से हमले कर रहा है. हालांकि, पाकिस्तान को जिस फतेह-II मिसाइल पर गर्व था उस गुरूर को भारत ने चकनाचूर कर दिया है. ड्रोन और मिसाइल हमले की हर कोशिश नाकाम होने के बाद पाकिस्तान ने भारत पर फतेह-II मिसाइल से हमला किया. लेकिन भारतीय डिफेंस ने इसे मार गिराया. पाकिस्तान की हर नापाक कोशिश को रोकने के लिए हमारे वीर सैनिक सीना ताने खड़े हैं. इस हमले के बाद सिरसा अलर्ट मोड में हैं.
फुस्स निकली पाकिस्तान की फतेह-II मिसाइल
पाकिस्तान को अपनी जिस मिसाइल पर इतना गुरूर था वो एक दम फुस्स निकली. सिरसा के लोग उसे खिलौने की तरह उठा ले गए. भारत ने पाकिस्तान को दिखा दिया है कि चाहे वो जितनी भी कोशिश कर ले वो भारत का बाल भी बांका नहीं कर सकता है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोग मिसाइल को एक खिलौने की तरह उठाकर ले जा रहे हैं.
सिरसा में पाकिस्तान की फुस्स मिसाइल गाड़ी में लोड करते ग्रामीण pic.twitter.com/nTE897LQNv
— Rajesh Beniwal (@BeniwalRajesh1) May 10, 2025
बता दें कि, पाकिस्तान की फतेह-II स्वदेशी रूप से विकसित छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है जिसकी अनुमानित सीमा 400 किलोमीटर है. इसमें जड़त्वीय और उपग्रह नेविगेशन को मिलाकर एक अत्यधिक सटीक मार्गदर्शन प्रणाली है, जिसके परिणामस्वरूप 10 मीटर से कम की संभावित परिपत्र त्रुटि की रिपोर्ट की गई है.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टी नहीं करता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

पाकिस्तान की फतेह-II मिसाइल निकली दिवाली का फुस्स पटाखा, हरियाणा के बाहुबली लोग खिलौना बना ले गए घर, देंखे video