मुंबई 26/11 के हमले को कौन भूल सकता है. आज भी जब वह सिलसिले वार हमले याद आते है तो रूंह कांप जाती है. इन हम्लों का मास्टर माइंड कहे जाने हाफिज सईद के बेटे ने कश्मीर को भारत से आजाद करने की कसम खाई है और अपने पिता को भी जेल से बाहर निकलवाने का प्रण लिया है. इनता ही हाफिज सईद के बेटे तल्हा ने पीएम मोदी पर भी टिप्पणी की है.
पीएम मोदी को कहा शैतान
फिलहाल हाफिज सईद पाकिस्तान की जेल में बंद है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार 5 फरवरी को लाहौर में एक रैली में तल्हा ने 'किसी भी कीमत पर कश्मीर को भारत से आजाद कराने' की कसम खाई है. साथ ही उसने जनता को संबोधित करते हुए तल्हा ने भारतीय पीएम मोदी को 'शैतान' भी कहा है और आरोप लगाया कि हाफिज सईद की छवि पीएम मोदी ने ही खराब की है.
उसने कहा कि जब हफिज सईद दोषी नहीं है तो जेल में सजा क्यों काट रहे हैं.
आखिर चुनाव क्यों हारा तल्हा
खास बात तो ये है कि साल 2024 में पाकिस्तान में आम चुनाव हुए थे. इन चुनावों में तल्हा ने लाहौर की एनए 122 क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. तल्हा को पाकिस्तान की मरकजी मुस्लिम लीग या PMML ने टिकट दिया था. कई रिपोर्ट ये बतानी है कि ये पार्टी हाफिज सईद का समर्थन हासिल है, लेकिन तल्हा केवल 2041 वोट ही मिले और वह चुनाव हार गया. हाफिज सईद को कई मामलों में पाकिस्तान की जेल में 78 साल की सजा हुई. साल 2012 में अमेरिका ने हाफिज सईद पर 10 मिलियन डॉलर का इनाम घोषित किया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Talha Hafiz Saeed
तल्हा ने खाई कश्मीर को आजाद करने की कसम, PM मोदी को भी लिया नाम, जानें 26/11 मुंबई हमले से क्या है कनेक्शन