Pakistan firing in Akhnoor: पाकिस्तान अपने नापाक इरादों से बाज नहीं आ रहा है. शुक्रवार को एक बार फिर पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर के अखनूर में फायरिंग की गई. पाकिस्तान की तरफ से अखनूर के बट्टल इलाके में अग्रिम चौकी पर इस घटना को अंजाम दिया गया है. इस गोलीबारी में एक भारतीय जवान घायल हो गया है. घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जवान की स्थिति में सुधार बताया जा रहा है. बता दें, पिछले सप्ताह भी एलओसी पर संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा आईईडी हमले और पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई है.
'अभी कुछ कहना जल्दबाजी'
इस घटना को लेकर अधिकारियों का कहना है कि अभी इस घटना को लेकर किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी. अधिकारियों का कहना है कि गोलीबारी के पीछे पाकिस्तानी सेना या आतंकवादियों का हाथ होने की संभावना से मना नहीं किया जा सकता लेकिन अभी किसी निष्कर्ष पर पहुंच जाना जल्दबाजी होगी. बता दें, इससे पहले 11 फरवरी को अखनूर सेक्टर में हुए आईईडी हमले में एक कैप्टन समेत दो भारतीय जवान शहीद हो गए थे.
क्या है सेना का बयान
सीमा पर हो रही घटनाओं को लेकर सेना ने बयान जारी कहा था कि नियंत्रण रेखा पर क्रॉस एलओसी फायरिंग और संदिग्ध आईईडी विस्फोट कीकुछ छिटपुट घटनाओं के कारण तनाव को स्थापित तंत्र के जरिए निपटाया जा रहा है. भारतीय-कैलिबर हथियारों से गोलीबारी की घटना नहीं हुई है. नियंत्रण रेखा पर छोटी-मोटी घटनाएं अभूतपूर्व नहीं हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Pakistan Firing: पाकिस्तान ने फिर की जम्मू-कश्मीर के अखनूर में फायरिंग, एक जवाल घायल