पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. भारत के एक्शन से तिलमिलाया पाकिस्तान भारतीय वेबसाइटों को निशाना बना रहा है. उसने सोमवार को भारत की डिफेंस वेबसाइट्स पर साइबर अटैक किया. जिसमें उसने रक्षा संस्थानों की कई वेबसाइटों को हैक कर लिया है. पाकिस्तानी हैकर्स ने रक्षा मंत्रालय के अधीन PSU आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड की वेबसाइट को डिफेस किया है
सेना के मुताबिक, 'पाकिस्तान के साइबर फोर्स के नाम के एक्स अकाउंट से भारत की मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज (MES) और मनोहर पर्रिकर रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान (IDSA) के डेटा में सेंधमारी मारने की है. इससे कई गोपनीय जानकारियां लीक होने की आशंका जताई जा रही हैं.
वहीं, 'ट्रांसपेरेंट ट्राइब' नामक एक पाकिस्तानी हैकिंग ग्रुप CrimsonRAT से पीडीएफ फाइल भेजी जा रही है, जो सरकारी फाइलों जैसी दिखती है. लेकिन इनमें फिशिंग लिंक छिपे होते हैं.
वेबसाइट पर पाकिस्तान का झंडा
भारत के साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ और एजेंसियों ने तुरंत प्रभावी कदम उठाते हुए कार्रवाई की है. यह भी सामने आया है कि इसी ग्रुप ने रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड की वेबसाइट को डिफेस करने का प्रयास किया. वेबसाइट पर पाकिस्तान का झंडा और पाकिस्तान का मुख्य युद्धक टैंक 'अल-खालिद' दिखाया गया.
एहतियाती कदम के तौर पर आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड की वेबसाइट को ऑफलाइन कर दिया गया है, ताकि उसकी गहन जांच की जा सके और किसी संभावित नुकसान का मूल्यांकन किया जा सके. साथ ही वेबसाइट की अखंडता को सुनिश्चित करने के लिए व्यापक ऑडिट किया जा रहा है. साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ और एजेंसियां लगातार साइबरस्पेस की निगरानी कर रही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Pakistani Hacker
भारत के रक्षा संस्थानों पर पाकिस्तान का Cyber Attack, कई वेबसाइटों को किया हैक, निकाली खुफिया जानकारी