पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद से पाकिस्तान की सरकार और सेना में बौखलाहट मची हुई है. पाकिस्तान ने पीओके से आतंकियों को शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया है. इधर भारतीय सुरक्षा एजेंसियां कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं और आतंकियों के घरों पर ताबड़तोड़ रेड डाली जा रही है. इससे पहले घाटी के अलग-अलग हिस्सों में आतंकियों के घरों को जमींदोज भी किया गया है. पाकिस्तान की बौखलाहट इससे समझ आ रही है कि आतंकियों के लॉन्चिंग पैड खाली कराए गए हैं और सीमा पर सैनिकों की तादाद भी बढ़ा दी गई है. भारतीय सेना के साथ स्थानीय पुलिस मिलकर रेड मार रही है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को डोडा इलाके में कई आतंकियों के घरों पर रेड डाली है. सूत्रों का कहना है कि कुछ अहम साक्ष्य भी हाथ लगे हैं.
दिल्ली में अहम मीटिंग, कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ एक्शन
पहलगाम टेरर अटैक को लेकर पूरे देश में गम का माहौल है और आम लोग सरकार से न्याय की गुहार लग रहे हैं. इस हमले के गुनाहगारों को सबक सिखाने के लिए दिल्ली से लेकर कश्मीर तक एक्शन मोड में सरकार और सुरक्षा बल हैं. दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ अहम बैठक कर रहे हैं. इसमें सुरक्षा तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी. इधर जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा बल आतंकियों के ठिकानों पर रेड डालने के साथ लोकल नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी हुई है. पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के आदेश के बाद सोमवार को भी वाघा अटारी बॉर्डर पर कुछ लोग पहुंचे हैं.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ भारत का एक और एक्शन, 16 PAK यूट्यूब चैनलों पर लगाया प्रतिबंध, देखें पूरी लिस्ट
पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पीड़ित परिवारों के साथ पूरा देश खड़ा है. पीएम ने इसी कार्यक्रम में कहा कि इस जघन्य हमले के दोषियों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

भारतीय सेना का आतंकियों के घरों पर रेड
पाकिस्तान में छुपे आतंकियों की भी अब खैर नहीं, सुरक्षा बलों की घाटी में उनके घरों पर ताबड़तोड़ रेड