जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ. बैसारन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग की. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. अभी सरकार या सेना की तरफ से आधिकारिक आंकड़ा नहीं आया है. इस हमले के बाद बुधवार को जम्मू-कश्मीर के सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का फैसला किया गया है.

कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विटरलैंड’ नाम से मशहूर पर्यटन स्थल पर मंगलवार दोपहर 2 बजे के आसपास में आतंकवादियों ने 26 लोगों को गोली मारकर हत्या कर दी. जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. यह 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे घातक हमला है. 

संगठनों ने की विरोध प्रदर्शन की घोषणा
इस घातक आतंकवादी हमले की निंदा करने के लिए विभिन्न संगठनों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है और इसके परिणामस्वरूप जम्मू में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई और कई दक्षिणपंथी समूहों ने बुधवार को जम्मू शहर और अन्य जगहों पर विशाल विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है. अधिकारियों ने बताया कि हालात के मद्देनजर रणनीति बनाने के लिए जम्मू संभागीय आयुक्त रमेश कुमार और जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी की संयुक्त अध्यक्षता में यहां पुलिस नियंत्रण कक्ष में एक उच्च-स्तरीय सुरक्षा बैठक जारी है.

उन्होंने बताया कि शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर संवेदनशील इलाकों में पहले से ही अतिरिक्त पुलिस व अर्धसैनिक बलों को तैनात किये गए हैं. कांग्रेस ने जम्मू शहरी व ग्रामीण ब्लॉक और अन्य शाखाओं के अपने सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं से बुधवार सुबह यहां पार्टी मुख्यालय में आतंकवादी हमले के विरोध में इकट्ठा होने को कहा है.

शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (उबाठा), डोगरा फ्रंट और राष्ट्रीय बजरंग दल के अलावा ‘चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री’, वकीलों और विभिन्न बाजार संघों ने भी शहर में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है. 

(With PTI inputs)

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Pahalgam Terror Attack school and college closed in jammu and kashmir today 23 April amit shah
Short Title
जम्मू-कश्मीर में आज बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज, पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार क
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pahalgam Terror Attack
Caption

Pahalgam Terror Attack

Date updated
Date published
Home Title

जम्मू-कश्मीर में आज बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज, पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार का फैसला

Word Count
346
Author Type
Author