पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद से ही इसकी आशंका जताई जा रही थी कि इस आतंकी वारदात को अंजाम देने में कुछ स्थानीय लोगों की भी भूमिका रही है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की अब तक हुई जांच में इसके पुख्ता प्रमाण भी मिल रहे हैं. श्रीनगर की जेल में बंद दो ओवरग्राउंड वर्कर्स (OGW) ने भी इसकी पुष्टि की है. दोनों ने पूछताछ में कबूल किया है कि इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देना स्थानीय सपोर्ट के बना मुमकिन नहीं है. आतंकियों ने इसके लिए अपने सर्कल में से ही कुछ ऐसे लोगों को चुना जो भरोसेमंद हों और हर हाल में आदेश को पूरा करना जानते हों. अब तक पुलिस और सेना के अलावा एनआई ने भी 150 से ज्यादा स्थानीय लोगों से इस मामले में पूछताछ की है.
पहलगाम आतंकी हमले में OGW की भूमिका आई सामने
पहलगाम अटैक के बाद श्रीनगर जेल में बंद दो OGW से एनआईए ने पूछताछ की है. इसके अलावा, कश्मीर में एक्टिव ऐसे कई और OGW से भी पूछताछ चल रही है. सूत्रों के मुताबिक, जांच के दौरान इनमें से कई ओवरग्राउंड वर्कर्स ने हमले में स्थानीय लोगों की भूमिका की पुष्टि करते हुए कहा है कि ऐसे आतंकी हमले बिना लोकल सपोर्ट के संभव नहीं है. सूत्रों के मुताबिक, जांच टीम के सामने ऐसे साक्ष्य सामने आएं हैं जिनसे पता चला है कि हमले के लिए महीनों पहले से तैयारी हो रही थी. कुछ स्थानीय लोगों ने आतंकियों को रहने के लिए जगह मुहैया कराने से लेकर रसद और खाने-पीने की सभी जरूरतें पूरी करने का काम किया है.
यह भी पढ़ें: 'बेकार, बेशर्म है', Pm Modi पर बरसे Prakash Raj, जानिए क्यों एक्टर को बोला गया 'रियल लाइफ हीरो'
क्या होते हैं और OGW और कैसे करते हैं काम
कश्मीर में ओवरग्राउंड वर्कर्स का एक पूरा नेटवर्क काम कर रहा है. ये स्थानीय लोग होते हैं जिन्हें आतंकी संगठन OGW के तौर पर ऑपरेट करते हैं. आतंकियों के साथ संपर्क में रहने के लिए ये बीबीएम, स्नैपचैट जैसे ऐप का इस्तेमाल करते हैं. ये स्थानीय पुलिस और सेना की गतिविधियों को आतंकियों के पास पहुंचाने का काम करते हैं और कई बार आतंकियों के रुकने, खाने-पीने जैसी जरूरतों को पूरा करने के लिए भी काम करते हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

पहलगाम हमले की जांच में बड़े खुलासे
Pahalgam Attack: पहलगाम हमले पर OGW का बड़ा कबूलनामा, 'लोकल सपोर्ट के बिना मुमकिन नहीं था अटैक'