पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को भारत के कड़े एक्शन का डर सता रहा है. पाक के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने सोमवार को हमने अपनी सेनाओं को अलर्ट मोड पर रखा है. खुफिया जानकारी के आधार पर हम मानते हैं कि भारत कभी भी पाकिस्तान पर हमला कर सकता है. आसिफ ने गीदड़भभकी देते हुए कहा कि अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने में बिल्कुल भी गुरेज नहीं करेगा.
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस्लामाबाद में एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, 'हमने अपनी सेनाओं को मजबूत कर दिया है, क्योंकि अब यह जरूरी हो गया है. मौजूदा स्थिति के मद्देनजर कुछ रणनीतिक निर्णय लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल तभी करेगा जब, उसके अस्तित्व पर सीधा खतरा होगा.
नवाज ने पीएम शहबाज को दी क्या नसीहत?
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपने छोटे भाई और मौजूदा पीएम शहबाज शरीफ को भारत के साथ शांति बहाल करने के लिए सभी उपलब्ध राजनयिक संसाधनों का इस्तेमाल करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि वह आक्रामक रुख अपनाने के खिलाफ हैं. दोनों भाइयों ने रविवार शाम लाहौर में मुलाकात की.
इस दौरान शहबाज ने सत्तारूढ़ राजनीतिक पार्टी पीएमएल-एन के संस्थापक नवाज को भारत के खिलाफ लिए गए उनकी सरकार के फैसलों के बारे में जानकारी दी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Pakistan Defence Minister Khawaja Asif
Pahalgam Attack के बाद खौफ में पाकिस्तान, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ बोले- भारत कभी भी कर सकता है हमला