जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे भारत को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में आतंकवादियों ने 28 लोगों को मार दिया. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गोलीबाजी के दौरान गुजरात के ऋषि भट्ट जिपलाइन के मजे ले रहे थे. उन्होंने दावा किया है कि जिपलाइन ऑपरेटर ने ‘अल्लाहू अकबर’ का नारा लगाया था और इसके तुरंत बाद पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां चलाई गईं.
कौन हैं ऋषि भट्ट
ऋषि भट्ट गुजरात के रहने वाले हैं. वे अपनी पत्नी और बेटे के साथ छुट्टियां मनाने पहलगाम के बैसरन मैदान में गए थे, जहां आतंकी हमला हुआ. वायरल हुए एक वीडियो में भट्ट ने बताया कि कैसे वह और उनका परिवार आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू करने के बाद भागने में सफल रहे. उन्होंने बताया कि उन्हें कश्मीरी जिपलाइन ऑपरेटर पर संदेह है, जिसने तीन बार 'अल्लाहु अकबर' चिल्लाया और अचानक गोलीबारी शुरू हो गई.
પહલગામ હુમલાનો વધુ એક વિડીયો સામે આવ્યો!
અમદાવાદના પાલડીમાં રહેતા ઋષિ ભટ્ટના કેમેરામાં કેદ થયા પહલગામ હુમલાના ભયાનક દ્રશ્યો!! #PahalgamTerroristAttack pic.twitter.com/sJ7dQG2qKG
— Sagar Patoliya (@kathiyawadiii) April 28, 2025
ये भी पढ़ें-पहलगाम हमले के पीछे पाकिस्तान की थी घिनौनी साजिश, आतंकी हाशिम मूसा को लेकर बड़ा खुलासा
भट्ट ने दावा किया, "मुझसे पहले नौ लोगों ने जिपलाइनिंग की, लेकिन ऑपरेटर ने एक शब्द भी नहीं कहा. जब मैं जिपलाइनिंग कर रहा था, तो उसने नारे लगाए और फिर गोलीबारी शुरू हो गई. इसलिए, मुझे उस आदमी पर संदेह है. उसने तीन बार 'अल्लाहु अकबर' कहा और फिर गोलीबारी शुरू हो गई. वह एक सामान्य कश्मीरी जैसा लग रहा था.
अपनी और परिवार की बचाई जान
भट्ट ने दावा किया, "मैंने 5-6 लोगों को गोली लगते देखा", उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद को जिपलाइन से अलग कर लिया और अपने परिवार के साथ भाग गए. उन्होंने कहा, "मैंने अपनी बेल्ट खोली और नीचे कूद गया, अपनी पत्नी और बेटे को लेकर भागने लगा. हमने लोगों को एक जगह छिपे हुए देखा जो एक गड्ढे की तरह थी, हम भी वहीं छिप गए."
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Pahalgam Attack: कौन हैं गुजरात के ऋषि भट्ट? जिनका जिपलाइन Video हो रहा है वायरल, नीचे गोली-ऊपर...