पहलगाम में हुआ आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. आतंकियों ने पर्यटकों पर ताबड़तोड़ गोलियों से वार किया. इस हमले में 28 लोगों की मौत हो गई. पुलवामा हमले के बाद ये भारत पर बहुत बड़ा हमला था. हमले के बाद से भारत और पकिस्तान के बीच तनाव जारी है. पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं. पहले हुए आतंकी हमलों का भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. इसी तरह अब सबके जहन में ये ख्याल है कि भारत आखिर कब पहलगाम हमले का बदला लेगा. 

सरकार ने उठाए बड़े कदम

2016 और 2019 में उरी और पुलवामा आतंकी हमलों के बाद 11 से 12 दिनों के भीतर पाकिस्तान के अंदर सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी. पहलगाम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के कड़े शब्दों से संकेत मिलता है कि स्ट्राइक आसन्न है. सरकार के शीर्ष स्तर पर यह मान्यता है कि देश में हिंदू आक्रोश की सामूहिक अंतरात्मा को संतुष्ट करने की आवश्यकता है. लेकिन क्या भारत अपनी अंतिम प्रतिक्रिया को मापने के लिए भू-राजनीति और भू-अर्थशास्त्र को भी ध्यान में रख रहा है, ताकि मोदी पाकिस्तान के बहकावे में आकर पूर्ण पैमाने पर संघर्ष शुरू न कर दें?

ये भी पढ़ें-'भारत को दोस्त चाहिए उपदेशक नहीं', विदेश मंत्री जयशंकर की यूरोप को दो टूक  

प्रधानमंत्री ने पहले यह कह कर पाकिस्तान को झकझोर दिया कि वे पहलगाम हमलावरों और उनके समर्थकों की तलाश में "दुनिया के छोर तक" जाएंगे. उन्होंने कुछ दिनों बाद अपना संदेश दोहराया और सबसे कठोर जवाब देने का वादा किया.इतना ही नहीं, इसके साथ ही यह जानकारी भी दी गई कि प्रधानमंत्री ने सेनाओं को भारत की 'प्रतिक्रिया का तरीका, लक्ष्य और समय' चुनने की परिचालनात्मक स्वतंत्रता दी थी. कुछ दिनों बाद अमित शाह ने कहा, "पहलगाम के हर अपराधी और उनके समर्थकों को जवाब मिलेगा - चुन चुन के जवाब मिलेगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा, "मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चीजें वैसी ही होंगी जैसी आप चाहते हैं."

भरत कब लेगा एक्शन 

पहलगाम हमले के बाद अपराधियों को बेअसर करना सबसे जरूरी चीज है. भारत पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को हमेशा के लिए खत्म करना चाहता है और पाकिस्तानी सेना और उसके प्रमुख असीम मुनीर को कठघरे में खड़ा करना चाहता है. लेकिन भारत को इसमें समय लग सकता है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
pahalgam attack when will india strike back at Pakistan justice for pahalgam terror attack why india taking time
Short Title
भारत कब लेगा पाकिस्तान से पहगाम हमले का बदला, क्यों समय ले रही सरकार 
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Narendra modi and amit shah
Caption

नरेंद्र मोदी और अमित शाह

Date updated
Date published
Home Title

Pahalgam Attack: भारत कब लेगा पाकिस्तान से पहगाम हमले का बदला, क्यों समय ले रही सरकार 
 

Word Count
413
Author Type
Author