जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले से पूरा देश आक्रोश में है. आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को मासूम पर्यटकों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. जिस हमले में 26 लोगों की जान चली गई. इस हमले के खिलाफ देशभर में रोष है. देश के अलग-अलग हिस्सों में आतंकवाद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन जारी है. दिल्ली के न्यू अशोक नगर (New Ashok Nagar) में लोग एकजुट होकर पहलगाम में हुए हमले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
इस प्रदर्शन में लोगों ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए साथ ही पहलगाम में हुए हमले को लेकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. ये प्रदर्शन दिल्ली के न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन के सामने से शुरू हुआ है. छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग लोग इस प्रदर्शन में शामिल हुए हैं.
देश-भर में पहलगाम घटना पर लोगो ने किया विरोध
पहलगाम घटना पर पूरे भारत में लोग आक्रोशित दिखाई दे रहे हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब समेत कई राज्यों में पहलगाम घटना को लेकर प्रदर्शन हुए. जिसमें पाकिस्तान के विरुद्ध नारेबाजी की गई और लोगों के हाथों में पोस्टर नजर आए.
पहलगाम में हिंदू को खास टारगेट करके हमला किया गया था. इस हमले को लेकर सरकार भी एक्शन में नजर आ रहे है. प्रधानमंत्री मोदी (PM MODI) ने हमले के ठीक बाद CCS की बैठक बुलाई और उसमें पाकिस्तान (PAKISTAN) के खिलाफ कई कठोर कदम उठाए हैं.
यहां खबर भी पढ़े - पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले विनय नरवाल की तरह कैसे बन सकते हैं Indian Navy में लेफ्टिनेंट, जानिए
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद कम नहीं हो रहा लोगों का आक्रोश, दिल्ली के न्यू अशोक नगर में भारी प्रदर्शन