हॉलिडे की प्लानिंग में सबसे पहले रूम की बुकिंग के बारे में सोचते ही सबसे पहले ओयो रूम्स का ख्याल आता है. लेकिन अगर आप हॉलिडे में अपनी अनमैरिड पार्टनर के साथ रूम शेयर करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, ओयो रूम्स ने अपनी चेक इन पॉलिसी में बदलाव किया है. ओयो की नई चेक इन पॉलिसी के मुताबिक अब से अविवाहित जोड़ों को कमरका नहीं दिया जाएगा. यानी की अब सिर्फ शादीशुदा कपल ही कमरा ले सकते हैं.
किस शहर में बदले नियम
ओयो ने पार्टनर होटलों के लिए नई चेक-इन पॉलिसी शुरू की है. नई पॉलिसी के तहत अब अविवाहित जोड़ों को ओयो के होटल रूम्स में चेक-इन करने की अनुमति नहीं मिलेगी. इस नियम की शुरुआत कंपनी ने मेरठ स्थित अपने पार्टनर होटल्स को ये नई पॉलिसी को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश दिया है. ओयो ने मेरठ से शुरुआत करते हुए भागीदार होटलों के लिए एक नई 'चेक-इन' नीति लागू की है.
अविवाहित जोड़ों की एंट्री बंद
ओयो की नई पॉलिसी के अनुसार, अब अविवाहित जोड़ों का रूम नहीं दिया जाएगा. यानी सिर्फ पति-पत्नी ही होटल में कमरा ले सकेंगे. संशोधित नीति के तहत, सभी जोड़ों को 'चेक-इन' के समय अपने रिश्ते का वैध प्रमाण देने के लिए कहा जाएगा. इसमें ऑनलाइन की गई बुकिंग भी शामिल है. ओयो ने अपने बयान में कहा है कि पार्टनर होटल्स को सामजिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कपल्स बुकिंग को कैंसल करने का अधिकार दिया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
OYO New Rules: डेट करने वाले कपल्स को नहीं मिलेगा रूम, ओयो ने इस शहर में लागू किया नया नियम