राजधानी दिल्ली से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक डॉक्टर को उसके किराएदार ने जान से मार दिया. पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में किराएदार ने बताया कि डॉक्टर उसकी प्रेमिका के साथ अश्लील हरकत कर रहा था, जिस कारण उसने उसे मार दिया. पुलिस ने बताया कि दिल्ली के कुंडली निवासी डॉ दिनेश गौड़ (50 वर्ष) का ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा गांव के संजय विहार कॉलोनी में एक मकान है. उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को उन्होंने कुशीनगर निवासी इम्तियाज (आरोपी) और एक एक महिला को अपने मकान का कमरा किराए पर दिया था.
पुलिस ने दी जानकारी
आरोपी इम्तियाज से पूछताछ में पता चला कि 25 जनवरी की रात दिनेश शराब पीकर आया और इम्तियाज और उसकी प्रेमिका को कमरे में बुलाया. आरोपी ने देखा कि डॉक्टर उसकी महिला मित्र के साथ अश्लील हरकत कर रहा है, तो दोनों के बीच हाथापाई होने लगी. आरोपी ने अपनी महिला मित्र को ऊपर कमरे में भेजा, तथा दिनेश के कमरे में पड़े हथौड़े से उसके ऊपर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए. इसके बाद उसने सर्जिकल ब्लेड से उसके पेट पर हमला कर दिया.
डीसीपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपनी महिला मित्र के साथ वहां से फरार हो गया. इसके बाद बुधवार को पुलिस ने इम्तियाज को गिरफ्तार कर लिया. आज उसे अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के 6 बच्चे हैं और वह अपनी प्रेमिका के साथ दिल्ली में पिछले कुछ सालों से रह रहा है. आरोपी की प्रेमिका के 2 बच्चे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
Delhi Crime: प्रेमिका के साथ अश्लील हरकत करने पर किराएदार ने की हत्या, सर्जिकल ब्लेड से चीर डाला पेट