विपक्षी दलों ने सोमवार को वक्फ संशोधन बिल पर विचार कर रही संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की बैठक का बहिष्कार किया. विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया कि समिति नियम-कानून के अनुसार काम नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जैसे वरिष्ठ विपक्षी सदस्यों के खिलाफ एक व्यक्ति ने आरोप लगाए और JPC ने उन्हें ऐसा करने की अनुमति दी.

कांग्रेस के गौरव गोगोई और इमरान मसूद, डीएमके नेता ए राजा, शिवसेना (यूबीटी) के अरविंद सावंत, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के असदुद्दीन ओवैसी, समाजवादी पार्टी के मोहिबुल्लाह और आम आदमी पार्टी के संजय सिंह जैसे विपक्षी सांसद JPC बैठक से बाहर निकल आए और इसकी कार्यवाही को लेकर अपनी चिंताएं व्यक्त कीं.

शिवसेना नेता अरविंद सावंत ने कहा कि वक्फ बिल पर गौर कर रही संसद की संयुक्त समिति नियमों के मुताबिक काम नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि समिति के सामने पेश होने वाले लोगों को व्यक्तिगत आरोप लगाने की अनुमति दी गई. जो कि सिद्धांतों और नियमों का बिल्कुल खिलाफ था.

कौन कर रहा है JPC मीटिंग की अध्यक्षता
विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया कि बैठक के दौरान एक व्यक्ति ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर व्यक्तिगत आरोप लगाए और जेपीसी ने इसकी अनुमति दी. विपक्षी सदस्यों ने आगे की रणनीति तय करने के लिए बाद में एक अलग बैठक की, जिसमें से कुछ ने इस प्रकरण पर लोकसभा अध्यक्ष से संपर्क करने का सुझाव दिया. बीजेपी के वरिष्ठ सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता वाली समिति ने अपनी कार्यवाही जारी रखी.

किसने लगाए मल्लिकार्जुन खरगे पर आरोप
दरअसल, JPC की बैठक दौरान कर्नाटक के अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष अनवर मणिपेडी ने 11 पन्नों की एक रिपोर्ट सौंपी थी. जिसमें उन्होंने उन नेताओं का जिक्र किया जिन पर वक्फ की संपत्ति हड़पने का आरोप है. इस लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम भी शामिल था. मीटिंग के दौरान जैसे ही उनके नाम का जिक्र किया गया विपक्षी सांसदों ने हंगामा कर दिया.


यह भी पढ़ें: Chirag Paswan को मिली Z कैटेगरी की सुरक्षा, जानें सुरक्षा में अब कितने कमांडो होंगे शामिल


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
opposition parties mps boycotted meeting of Joint Parliamentary Committee jpc on Waqf bill
Short Title
JPC बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे पर लगा वक्फ की जमीन हड़पने का आरोप
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
opposition mps boycotted jpc meeting
Caption

opposition mps boycotted jpc meeting

Date updated
Date published
Home Title

मल्लिकार्जुन खरगे पर लगा वक्फ की जमीन हड़पने का आरोप, JPC बैठक से विपक्ष का वॉकआउट

Word Count
371
Author Type
Author