डीएनए हिंदी: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आज विपक्षी पार्टियों की महाबैठक शुरू होगी. इस दो दिवसीय सम्मेलन में 23 राजनीतिक पार्टियां शामिल होंगी. इस कवायद का मकसद 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन को चुनौती देना है. दिल्ली में ट्रांसफर-पोस्टिंग के मामले पर अध्यादेश के मामले पर कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि वह इसका समर्थन नहीं करेगी. इस ऐलान के तुरंत बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी कहा है कि उसके मुखिया अरविंद केजरीवाल भी बेंगलुरु में होने वाली इस मीटिंग में शामिल होंगे. इस मीटिंग में राहुल गांधी, नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, अखिलेश यादव, एम के स्टालिन, हेमंत सोरेन, उद्धव ठाकरे और जयंत चौधरी जैसे नेता शामिल होंगे.
एच डी देवगौड़ा की जनता दल (सेक्युलर) के बारे में चर्चाएं हैं कि वह एनडीए में शामिल होने वाली है. वह विपक्ष की मीटिंग में भी नहीं शामिल हो रही है. बेंगलुरु की मुख्य सड़कों पर राष्ट्रीय नेताओं के स्वागत वाले पोस्टर लगाए गए हैं क्योंकि राज्य में शासन कर रही कांग्रेस देश को एक संदेश देना चाहती है. इस बैठक में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी और डेरेक ओ' ब्रायन, सीपीआई के डी. राजा, सीपीआई-एम के सीताराम येचुरी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार और पार्टी नेता जीतेंद्र आह्वाड और सुप्रिया सुले भी हिस्सा लेने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- मोदी योगी से करते थे नफरत, अचानक NDA में कैसे शामिल हुए राजभर? जानिए इनसाइड स्टोरी
विपक्ष की मीटिंग में शामिल होंगे केजरीवाल
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उनकी पार्टी जनता दल-यूनाइटेड के अध्यक्ष ललन सिंह और पार्टी नेता संजय कुमार झा, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और उनकी पार्टी डीएमके के सांसद टी.आर. बालू, दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल, झारखंड के मुख्यमंत्री और जेएमएम प्रमुख हेमंत सोरेन, शिवसेना-यूबीटी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, और पार्टी नेता आदित्य ठाकरे और संजय राउत ने भी अपनी मौजूदगी की पुष्टि की है.
आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, पीडीपी प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, सीपीआई-माले प्रमुख दीपांकर भट्टाचार्य और आरएलडी प्रमुख जयंत सिंह चौधरी भी शामिल हो रहे हैं. इसके अलावा आईयूएमएल से के.एम. खादर मोहिदीन, केरल कांग्रेस-एम से जोस के. मणि, एमडीएमके से वाइको, वीसीके से थोल थिरुमावलवन, एन.के. भी मौजूद रहेंगे.
यह भी पढ़ें- क्या चीतों की मौत के लिए जिम्मेदार है रेडियो कॉलर? पढ़ें सरकार का जवाब
आरएसपी से प्रेमचंद्रन, केरल कांग्रेस से पी.जे. जोसेफ, केएमडीके से ई.आर. ईश्वरन और एआईएफबी से जी. देवराजन ने अपनी मौजूदगी की पुष्टि की है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया 17 जुलाई की शाम को रात्रिभोज का आयोजन करेंगे, जिसके बाद अगले दिन औपचारिक विचार-विमर्श होगा. पहली बैठक पटना में होने के बाद विपक्षी दलों की दूसरी संयुक्त बैठक हो रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Opposition Parties Meeting
आज बेंगलुरु में शुरू होगा विपक्ष का महाजुटान, दो दर्जन पार्टियां होंगी शामिल