पहलगाम हमले के 14 दिन बाद भारत ने आखिरकार पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई कर दी. मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात को भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 9 ठिकानों पर हमले कर उन्हें पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया. ये कार्रवाई इतने सधे तरीके से की गई कि पाकिस्तान को संभलने का भी मौका नहीं मिला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले के बाद कहा था कि भारत इसके गुहनगारों को किसी कीमत पर नहीं बख्शेगा. इसके बाद यह तय हो गया था कि भारत अपना बदला लेगा, लेकिन इसके लिए पीएम मोदी ने ऐसी रणनीति बनाई कि पाकिस्तान को संभलने का मौका तक नहीं मिला. इधर, जब ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना अपनी कार्रवाई को अंजाम दे रही थी, प्रधानमंत्री हर पल उस पर नजर रख रहे थे.

ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत रात के करीब 1.45 बजे हुई. कार्रवाई शुरू होने के बाद से पीएम मोदी लगातार वॉर रूम में मौजूद थे. उनके साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख और चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ भी वॉर रूम में थे और प्रधानमंत्री को लगातार अपडेट दे रहे थे. सुबह तीन बजे जब सेना की कार्रवाई करीब-करीब पूरी हो गई, तभी मोदी वॉर रूम से बाहर निकले.

ये भी पढ़ेंः Operation Sindoor: 'यही मेरे पति को सच्ची श्रद्धांजलि है' पहलगाम में मारे गए पर्यटकों के परिजनों ने जाहिर की खुशी, PM मोदी को दिया धन्यवाद

प्रधानमंत्री की मिट्टी में मिला देने की धमकी के बाद से पाकिस्तान भारत की हर गतिविधि पर नजर रख रहा था, लेकिन वह पीएम मोदी की चाल में फंस गया. मंगलवार को प्रधानमंत्री सेना के अधिकारियों के साथ लगातार मीटिंग कर रहे थे, लेकिन उन्होंने पहलगाम हमले को लेकर एक शब्द नहीं कहा. इसकी जगह वे ब्रिटेन से फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर खुशी जता रहे थे और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री को चुनाव में जीत पर बधाई दे रहे थे. इतना ही नहीं मंगलवार को सरकार ने ऐलान कर दिया कि बुधवार को पूरे देश में मॉक ड्रिल होगा. पूरी सरकारी मशीनरी मॉक ड्रिल की तैयारियों में लग गई तो पाकिस्तान ने भी मान लिया कि बुधवार से पहले कुछ नहीं होने वाला. 

ये भी पढ़ेंः Operation Sindoor: 1 बम और 3 बदले, Bahawalpur की मस्जिद का क्या था संसद अटैक, पुलवामा ब्लास्ट और उड़ी हमले से नाता

पीएम मोदी ने पाकिस्तान की इसी खुशफहमी का फायदा उठाया. मंगलवार की रात जब पूरी दुनिया सो रही थी, भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला बोलकर उन्हें पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. इस कार्रवाई में अब तक करीब 100 आतंकियों के भी मारे जाने की पुष्टि हुई है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Operation sindoor strategy, how pm narendra modi fooled pakistan pahalgam attack revenge
Short Title
Operation Sindoor: मिट्टी में मिलाने की धमकी और मॉक ड्रिल में उलझकर रह गया पाक
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Operation Sindoor
Date updated
Date published
Home Title

Operation Sindoor: मिट्टी में मिला देने की धमकी और मॉक ड्रिल में उलझकर रह गया पाकिस्तान, इधर पीएम मोदी वॉर रूम से ले रहे थे पल-पल का अपडेट

Word Count
441
Author Type
Author
SNIPS Summary
पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसी रणनीति बनाई कि पाकिस्तान को संभलने का मौका तक नहीं मिला. वो अंदाजा ही लगाता रह गया और इधर भारतीय सेना ने खेल कर दिया.