Operation Sindoor India: भारत ने पहलगाम में किए गए आतंकी हमले का जवाब ऑपरेशन सिंदूर के जरिए लिया. गुरुवार को भारत ने पाकिस्तान पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई. बैठक की अध्यक्षता रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की. भारत सरकार ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सर्वदलीय बैठक के बाद यह बयान दिया. 

क्या बोले किरेन रिजिजू?

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सर्वदलीय बैठक के बाद बताया, 'बैठक की अध्यक्षता रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की. रक्षामंत्री ने सभी को ऑपरेशन सिंदूर को ब्रीफ किया और सभी नेताओं ने अपने सुझाव दिए. एक ऐसे वक्त में जब हम सभी एक साथ काम कर रहे हैं तब सभी नेताओं ने परिपक्वता दिखाई. सभी ने भारतीय सेना को इस जाबांज ऑपरेशन के लिए बधाई दी और कहा कि हम सरकार और सुरक्षा बलो का साथ देते हैं. हमें कुछ अन्य सुझाव भी मिले. रक्षा मंत्री ने कहा कि हम सिर्फ शासन करने के लिए सरकार नहीं बनाते...'

जानकारी के मुताबिक, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सर्वदलीय बैठक में बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए भारतीय हमलों में कम से कम 100 आतंकवादी मारे गए. 

कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'बैठक में हमने सुना कि उन्हें (केंद्र को) क्या कहना था. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ गोपनीय जानकारी बाहर साझा की जा सकती. हमने उनसे कहा कि हम सभी सरकार के साथ हैं.'


यह भी पढ़ें - Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर से तबाह हुआ लश्कर आतंकी हाफिज सईद, मिट्टी में मिला भारत के दुश्मन का टेरर कैंप


 

असुद्दीन ओवैसी क्या बोले?

सर्वदलीय बैठक के बाद AIMIM प्रमुख असुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'मैंने ऑपेशन सिंदूर के लिए हमारे सशस्त्र बलों और सरकार की सराहना की है. मैंने यह भी सुझाव दिया कि हमें रेजिस्टेंट फ्रंट (TRF) के खिलाफ एक वैश्विक अभियान चलाना चाहिए. मैंने यह भी सुझाव दिया कि सरकार को अमेरिका से इसे (TRF) आतंकवादी संगठन के रूप में नामित करने का अनुरोध करना चाहिए. हमें एफएटीएफ में पाकिस्तान को ग्रे-लिस्ट करने का भी प्रयास करना चाहिए.'

 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
Operation Sindoor continues against Pakistan Indian government big statement after all party meeting
Short Title
'पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर जारी...',
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ऑपरेशन सिंदूर
Date updated
Date published
Home Title

'पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर जारी...',  सर्वदलीय बैठक के बाद भारत सरकार का बड़ा बयान

Word Count
419
Author Type
Author