डीएनए हिंदी: सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों को बचाने के लिए भारत सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. एयरफोर्स की मदद से भारतीय नागरिकों के 8 बैच को अब तक निकाला जा चुका है. हाल ही में वाडी सैय्यदिना नाम के एक इलाके के छोटे से एयरपोर्ट पर एयरफोर्स ने अपना C-130 J एयरक्राफ्ट उतार दिया. जिस वक्त इस प्लेन को उतारा गया तब वहां रात थी और लाइटिंग का इंतजार भी नहीं था. ऐसे में एयरफोर्स के पायलट ने नाइट विजन ग्लास का इस्तेमाल किया ताकि किसी तरह की कोई दिक्कत न आए.
विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन के एक ट्वीट के मुताबिक, अभी तक कुल 12 बैच में भारत के 2100 से ज्यादा नागरिकों को सूडान से निकाला जा चुका है. भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन कावेरी चलाया जा रहा है. इसमें एयरफोर्स का C-17 ग्लोबमास्टर और C-130 J एयरक्राफ्ट लगातार काम कर रहा है. इसके साथ ही, एयरफोर्स के दर्जनों कमांडो, फ्लाइंग टीम, भारत में ग्राउंड टीम और विदेश मंत्रालय के साथ-साथ अन्य अधिकारी भी पूरे ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी से लेकर अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी तक, आज कोर्ट में कई अहम मामलों की सुनवाई
#OperationKaveri takes to the Skies!
— Indian Air Force (@IAF_MCC) April 26, 2023
Two #IAF C-130 J aircraft have evacuated more than 250 personnel from Port Sudan.#HarKaamDeshKeNaam pic.twitter.com/dXJ2VQzp19
अंधेरे में ही करवा दी सेफ लैंडिंग
हाल ही में सूडान के वाडी सैय्यिदना की एक छोटी हवाई पट्टी से 121 लोगों को बचाया. यह इलाक हिंसा प्रभावित सूडान की राजधानी खार्तूम से लगभग 40 किलोमीटर उत्तर में है. 27-28 अप्रैल की रात को जब यहां सी-130 जे प्लेन उथरना था तो यहां न तो ईंधन मौजूद था और न ही रात में लैंडिंग की सुविधा. खतरा भरपूर था लेकिन एयरफोर्स के लिए भारत के नागरिकों की जान उससे भी अहम थी. ऐसे में अपनी जान की परवाह न करते हुए पायलटों ने नाइट विजन ग्लास की मदद से प्लेन लैंड करवा दिया.
रेस्क्यू किए गए लोगों में एक गर्भवती महिला भी थीं. फिर भी एयरफोर्स ने रिस्क लिया और सबको सुरक्षित ले आए. एयरफोर्स की ओर से बताया गया कि इस दौरान प्लेन के इंजन लगातार चालू रहे और 8 गरुड़ कमांडो लोगों के सामान प्लेन में लादते रहे. आखिरकार सबको सुरक्षित बचा लिया गया है. एक अनुमान के मुताबिक सूडान में लगभग 4 हजार से ज्यादा नागरिक फंसे हुए हैं. एयरफोर्स का वादा है कि किसी को भी वहां मुश्किल में नहीं छोड़ेंगे.
यह भी पढ़ें- गृहयुद्ध से जल रहा सूडान, कैसे INS सुमेधा ने किया 278 भारतीयों का रेस्क्यू, जानिए इनसाइड स्टोरी
इन सभी लोगों को सूडान से रेस्क्यू करके सऊदी अरब के जेद्दाह पोर्ट पर लाया जा रहा है. एयरफोर्स के अलावा भारतीय नौसेना और कमर्शियल शिप को भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया जा रहा है, ताकि भारतीयों को सुरक्षित अपने देश लाया जा सके.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ऑपरेशन कावेरी: अंधेरे एयरपोर्ट पर भारतीय एयरफोर्स ने नाइट विजन चश्मे के सहारे उतार दिया प्लेन