डीएनए हिंदी: शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में चल रहे सभी राज्यों के गृह मंत्रियों के लिए आयोजित दो दिवसीय ‘चिंतन शिविर’ को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संबोधित किया. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी राज्यों को एक-दूसरे से सीखना चाहिए, प्रेरणा लेनी चाहिए और आंतरिक सुरक्षा के लिए एक साथ मिलकर काम करना चाहिए.
चिंतन शिवर में बोलते हुए उन्होंने पुलिस के लिए ‘‘एक राष्ट्र, एक वर्दी’’ का विचार साझा किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इसे थोपना नहीं चाहिए बल्कि इस पर विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पुलिस के बारे में अच्छी धारणा बनाए रखना महत्वपूर्ण है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों से आजादी से पहले बनाए कानूनों की समीक्षा करने तथा मौजूदा संदर्भ में उनमें संशोधन करने के लिए भी कहा.
पढ़ें- CM केजरीवाल ने PM मोदी को लिखा पत्र, नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर लगाने की मांग
आइए आपको बताते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की 5 बड़ी बातें.
- कानून एवं व्यवस्था का सीधा संबंध विकास से है. इसलिए शांति बनाए रखना हर किसी की जिम्मेदारी है.
- आंतरिक सुरक्षा के लिए राज्यों का एक साथ मिलकर काम करना संवैधानिक आदेश के साथ ही देश के प्रति जिम्मेदारी भी है.
- सभी एजेंसियों को कार्य क्षमता, बेहतर परिणाम और आम आदमी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक-दूसरे के साथ सहयोग करना चाहिए.
- कानून एवं व्यवस्था की स्थिति संविधान के अनुसार राज्य का विषय हैं, हालांकि वह देश की एकता एवं अखंडता से समान रूप से संबद्ध है.
- हमें प्रौद्योगिकी के लिए साझा मंच के बारे में सोचने की आवश्यकता है जिसका सभी इस्तेमाल कर सकें.
पढ़ें- अमित शाह ने क्यों कहा, अपराध तभी थमेंगे जब राज्य-केंद्र होंगे एकजुट
इनपुट- भाषा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्या सभी राज्यों में एक जैसी होगी पुलिस की वर्दी? PM ने दिया यह सुझाव