'एक देश, एक चुनाव' को लेकर बुधवार को संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की पहली बैठक हुई. जिसमें समिति के अध्यक्ष पीपी चौधरी ने जेपीसी सदस्यों के बीच इस बिल पर सहमति बनाने की कोशिश की. लेकिन विपक्षी सांसदों ने एकसाथ चुनाव कराने में खामियों को लेकर सवाल उठाए. इसके बाद कानून मंत्रालय की तरफ से 18,000 पन्नों की विस्तृत रिपोर्ट को जेपीसी सदस्यों को सौंपा गई. JPC सदस्यों को एक नीले रंग का सूटकेस मिला.
नई दिल्ली में जेपीसी की मीटिंग खत्म होने के बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया. जिसमें उनके हाथ में एक नीले रंग का ट्रॉली बैग नजर आ रहा है. उन्होंने लिखा, 'एक देश-एक चुनाव की JPC में हज़ारों पन्ने की रिपोर्ट मिली है. आज ONOE की JPC मीटिंग की पहली मीटिंग हुई.'
वहीं, कांग्रेस ने इसका विरोध किया. कांग्रेस के एक सदस्य ने कहा कि यह विचार संविधान के मूल ढांचे के खिलाफ है. जबकि टीएमसी एक सांसद ने कहा कि यह लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को नकारता है.
एक देश-एक चुनाव की JPC में हज़ारों पन्ने की रिपोर्ट मिली है।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) January 8, 2025
आज ONOE की JPC मीटिंग की पहली मीटिंग हुई। pic.twitter.com/DBLkLSNon6
JPC में कौन-कौन नेता शामिल
एक देश एक चुनाव पर विचार के लिए बीजेपी सांसद पीपी चौधरी की अध्यक्षता में 39 सदस्यीय संयुक्त संसदीय समिति गठित की गई है. जिसमें कांग्रेस से प्रियंका गांधी, आम आदमी पार्टी से संजय सिंह, जेडीयू से संजय झा, शिवसेना से श्रीकांत शिंदे और टीएमसी से कल्याण बनर्जी समेत तमाम प्रमुख दलों के सदस्य शामिल हैं.
लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के प्रावधान वाले 'संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024' और उससे जुड़े ‘संघ राज्य क्षेत्र विधि (संशोधन) विधेयक, 2024’ पर जेपीसी सदस्य विचार करेंगे और सहमति बनाएंगे. समित को बजट सत्र के अंतिम सप्ताह में यह रिपोर्ट समिट करनी है.
(With PTI inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

jpc meeting on One Nation One election
'एक देश, एक चुनाव' पर 18 हजार पन्नों की रिपोर्ट, JPC सदस्यों को मिला सूटकेस, विपक्ष ने उठाए सवाल