Lucknow: गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अवसर पर लखनऊ (Lucknow) में एक अनूठी पहल के तहत पूरे शहर में राष्ट्रगान का प्रसारण होगा. 26 जनवरी की सुबह ठीक 10:00 बजे पूरे शहर में 52 सेकेंड के लिए राष्ट्रगान गूंजेगा. इस दौरान लखनऊ की रफ्तार थम जाएगी और शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल रेड कर दिए जाएंगे. आयोजन को सफल बनाने के लिए 5 मिनट पहले सायरन बजाकर लोगों को सचेत किया जाएगा.

राष्ट्रगान का प्रसारण पूरे शहर में एलईडी स्क्रीन, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम और इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) के माध्यम से किया जाएगा. समन्वय सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक चौराहे पर पुलिस का एक नोडल अधिकारी तैनात रहेगा. इस पहल का उद्देश्य गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय एकता और गौरव का संदेश देना है.

पिछले सालों में भी हुआ था ऐसा आयोजन
यह पहली बार नहीं है जब लखनऊ में इस तरह का आयोजन हो रहा है. 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विधान भवन पर तिरंगा फहराने के बाद पूरे शहर में एक साथ राष्ट्रगान बजाया गया था. उस समय सुबह 9:15 बजे शहर की गतिविधियां 52 सेकेंड के लिए ठहर गई थीं. इसके अलावा, 15 अगस्त 2023 को भी इसी तरह पूरे शहर में राष्ट्रगान बजाया गया था. उस दिन सुबह 9:45 से 9:47 के बीच 19 प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल रेड किए गए थे.


ये भी पढ़ें: Delhi Election: ओखला सीट पर अमानतुल्लाह खान को सता रहा हार का डर? चुनाव से पहले ही वोट बंटने पर जताई चिंता 


लखनऊवासियों से अपील
लखनऊ प्रशासन ने शहरवासियों से इस आयोजन में सहयोग करने और राष्ट्रगान के दौरान अपने स्थान पर रुककर राष्ट्रीय गौरव का सम्मान करने की अपील की है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
on january 26 republic day 2025 lucknow will pause for 52 seconds here why national anthem traffic signal unity yogi adityanath
Short Title
26 जनवरी को 52 सेकेंड के लिए ठहर जाएगी पूरे लखनऊ की रफ्तार, जानिए इसकी खास वजह
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Lucknow News
Date updated
Date published
Home Title

26 जनवरी को 52 सेकेंड के लिए ठहर जाएगी पूरे लखनऊ की रफ्तार, जानिए इसकी खास वजह

Word Count
314
Author Type
Author