डीएनए हिंदी: लोकसभा चुनाव 2024 में दो साल से कम का समय रह गया है. विपक्षी पार्टियों का खेमा अचानक से नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और बीजेपी के खिलाफ लामबंद होने लगा है. एक तरफ बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) तमाम विपक्षी पार्टियों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. दूसरी तरफ, कांग्रेस पार्टी बुधवार से 'भारत जोड़ो यात्रा' शुरू कर रही है. अब ओम प्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) की इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) ने एक रैली बुलाई है जिसमें दर्जनों पार्टियों के नेता जुटने वाले हैं. इस रैली के लिए नीतीश कुमार, शरद पवार, मुलायम सिंह यादव, फारूख अब्दुल्ला, प्रकाश बादल, चंद्रबाबू नायडू, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, सत्यपाल मलिक और एच डी देवगौड़ा को बुलाया गया है.
25 सितंबर को ओम प्रकाश चौटाला के पिता और हरियाणा के पूर्व सीएम देवी लाल के जन्म दिवस पर 'सम्मान दिवस' नाम से एक रैली का आयोजन किया गया है. हरियाणा में होने जा रही इस रैली में शामिल होने के लिए तमाम क्षेत्रीय पार्टियों के मुखिया को न्योता भेजा गया है. मंगलवार को नीतीश कुमार ने ओ पी चौटाला से मुलाकात की थी और उन्होंने इस रैली में शामिल होने के लिए हरी झंडी भी दे दी है.
यह भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra: कल से भारत भ्रमण पर निकलेंगे राहुल गांधी, क्या सत्ता तक पहुंच पाएगी कांग्रेस?
ओ पी चौटाला के मंच पर जुटेगा विपक्ष
आईएनएलडी नेता अभय चौटाला ने मंगलवार को ऐलान किया कि यह रैली सिर्फ़ विपक्षी एकता का प्रदर्शन भर नहीं होगी, बल्कि इससे बीजेपी सरकार के खिलाफ जनता का गुस्सा भी दिखेगा. जनता दल (यूनाइटेड) के नेता के. सी. त्यागी ने बताया है कि इस रैली में शामिल होने के लिए नीतीश कुमार के साथ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे. के सी त्यागी ने कहा, 'पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल की जयंती पर विपक्ष के कई नेता एक मंच पर जुटेंगे और यह विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक उपयुक्त अवसर होगा.'
यह भी पढ़ें- कार में पीछे बैठने वालों के लिए भी सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य, साइरस मिस्त्री की मौत के बाद हुआ फैसला!
ओम प्रकाश चौटाला ने दावा किया है कि लोग भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से तंग आ गए हैं और केंद्र में सत्तारूढ़ दल के खिलाफ देश में एक माहौल बन रहा है. उन्होंने कहा, '25 सितंबर की रैली विपक्षी एकता का प्रदर्शन भर नहीं होगी, बल्कि भाजपा सरकार के खिलाफ रोष को भी प्रदर्शित करेगी.' इनेलो अपने संस्थापक देवीलाल की जयंती पर रैली का आयोजन कर रहा है और इसमें कांग्रेस को छोड़ कर विपक्षी दलों के कई नेताओं को आमंत्रित किया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नरेंद्र मोदी के खिलाफ एकजुट हो रहा विपक्ष, ओ पी चौटाला की रैली में आएंगे नीतीश और मुलायम समेत दर्जनों नेता