आजकल सोशल मीडिया पर लोग कई वीडियो शेयर करते हैं. ऐसे में कई वीडियो वायरल भी हो जाते हैं. कभी वो वीडियो किसी डांस का होता है तो कभी किसी स्टंट का. लेकिन कई बार बच्चों के या दादा-दादी के प्यारे से वीडियो भी वायरल होते हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद करते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला मेकअप करती हुई नजर आ रही हैं.
वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देका जा सकता है कि एक बुजुर्ग महिला अस्पताल के बिस्तर पर लेटी हुई हैं. यानी की किसी परेशानी के कारण वो अस्पताल में भर्ती हैं. उनके नाक में पाइप लगा हुआ है. लेकिन, बूढ़ी दादी की हिम्मत को सलाम है. दादी परेशानी में होते हुए भी अपने शौक को पूरा कर रही है. वीडियो में नजर आ रहा है कि बिस्तर पर लेटे-लेटे वो अपना मेकअप कर रही हैं. वो लिपस्टिक लगाती हैं, ब्लश लगाती हैं और बाकी मेकअप भी करती हैं.
उम्र मैटर नहीं करती है
आपका मन मैटर करता है
आपके मन पर है कि आप किसी भी स्थिति में सकारात्मक रहो ❤️🙏 pic.twitter.com/Sn0tWf7aQU
— लाडो ❤️ (@BaissaRathore1) January 2, 2025
ये भी पढ़ें-मार्केट में ChatGPT की जगह आई ChaiGPT, स्टॉल की फोटो देख लोग बोले- एकदम क्रेजी है!
लोगों ने किया कमेंट
इस वीडियो को @BaissaRathore1 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'उम्र मैटर नहीं करती, आपका मन मैटर करता है. आपके मन पर है कि आप किसी भी स्थिति में सकारात्मक रहो.' इस वीडियो को अबतक 4 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.
वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- जिंदगी में हमेशा सकारात्मक सोचना चाहिए. हीं, दूसरे ने लिखा - बिल्कुल उम्र मैटर नहीं करता है. तीसरे यूजर ने लिखा- हमेशा मन की सुननी चाहिए. एक यूजर ने लिखा- जुनून होना चाहिए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral: 'उम्र मैटर नहीं करती', अस्पताल के बिस्तर पर लेटी दादी करने लगी मेकअप, लोगों ने Video देख ऐसे किया रिएक्ट