डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां के इलाके में पुराना मकान गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं. वहीं, इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला लखनऊ के आनंद नगर के फतेह अली चौराहे के किनारे वर्षों पुरानी रेलवे कॉलोनी का है, जहां एक पुराना मकान अचानक गिर गया. इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की जान चली गई है. हादसे में एक महिला एक पुरुष और तीन बच्चों की मौत हुई है. घर में सोते समय यह हादसा हुआ. इस कारण किसी को भी बचने का मौका नहीं मिला.
#WATCH | Lucknow, UP | The roof of a house collapsed in the Old Railway Colony of Anand Nagar area. Five members of the family were rescued from the debris and taken to the hospital where doctors declared them dead: DCP East Hridesh Kumar pic.twitter.com/ai8zyI2VOw
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 16, 2023
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख
इस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. उन्होंने अधिकारियों से तत्काल पीड़ितों को राहत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. अधिकारियों से राहत कार्य में तेजी लाने को कहा गया है. वहीं, हादसे पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गहरा दुःख जताते हुए त्वरित राहत कार्य के निर्देश दिए हैं. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घटना का संज्ञान लेते हुए तुरंत ही स्थानीय अधिकारियों से वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने की बात कही है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि पीड़ित परिवार के शेष परिजनों को सरकार की ओर से हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी.
मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम
लखनऊ में वर्षों पुरानी रेलवे कॉलोनी के मकान जर्जर हो चुकी हैं. इस हादसे की खबर मिलते ही पुलिस एनडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंची गई है. पुलिस ने मृतकों को मलबे में से निकालकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इसके अलावा वहां पर अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका को देखते हुए राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और सुबह लोगों का तांता लग गया जिसे संभालने के लिए और पुलिस बुलानी पड़ी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
लखनऊ में पुराना मकान गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, मरने वालों में बच्चे भी शामिल